टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाना है. पहले दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए तीनों डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाना होगा.
तीसरे टी20 मुकाबले में फैन्स की नजरें भुवनेश्वर कुमार पर रहने वाली हैं, जो एक महारिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. यदि भुवनेश्वर इस मुकाबले में एक विकेट चटका लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल भुवी वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री और किवी तेज गेंदबाज टिम साउदी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.
पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट (T20I)
सैमुअल बद्री- 50 इनिंग्स 33 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 59 इनिंग्स 33 विकेट
टिम साउदी- 68 इनिंग्स 33 विकेट
शाकिब अल हसन- 58 इनिंग्स 27 विकेट
जोश हेजलवुड- 30 इनिंग्स 26 विकेट
दूसरे मैच में किया था शानदार प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. तीसरे टी20 मैच में भी भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. भुवनेश्वर कुमार ने 200 इंटरनेशनल मुकाबलों में 267 विकेट झटके हैं. उनके नाम टेस्ट में 63, वनडे में 141 विकेट और टी-20 में 67 विकेट दर्ज हैं.