टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हो गई. रविवार को बेंगलुरु में आयोजित सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा. इस मैच में बारिश के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरे मुकाबले में महज 3.3 ओवर का ही खेल हो पाया.
मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक ग्राउंड्समैन डगआउट में बैठे हुए ऋतुराज के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ उसे अपने हाथों की मदद से दूर हट जाने का संकेत देते हैं, लेकिन ग्राउंड्समैन सेल्फी लेना जारी रखता है. कुछ लोगों को ऋतुराज का यह व्यवहार नागवार गुजरा और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर निराशा प्रकट की.
अफ्रीका सीरीज में रहा खराब प्रदर्शन
सीएसके के लिए बनाए 368 रन
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भाग लिया था. पहली 5 पारियों में ऋतुराज महज 35 रन बना इसके बाद उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए कुछ अच्छी पारियां खेली थी. ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2022 में कुल 14 मुकाबलों में 26.29 की एवरेज से 368 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे.