scorecardresearch
 

IND vs SA Series: IPL में चमके इस अफ्रीकी प्लेयर को 'इनाम', बैटिंग ऑर्डर में ऊपर मिलेगा मौका

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने डेवॉल्ड ब्रेविस और डेविड मिलर की तारीफ की. मिलर ने आईपीएल 2022 सीजन में अपनी गुजरात टाइटन्स टीम को चैम्पियन भी बनाया...

Advertisement
X
David Miller (@IPL)
David Miller (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द भारत दौरे पर आएगी साउथ अफ्रीका टीम
  • सीरीज का पहला टी20 दिल्ली में 9 जून से होगा

IND vs SA Series: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बैटर डेविड मिलर ने IPL 2022 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी गुजरात टाइटन्स (GT) टीम को चैम्पियन भी बनाया. अब मिलर को इसका इनाम मिलने वाला है. टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिलर को साउथ अफ्रीकी टीम के बैटिंग ऑर्डर में ऊपर मौका मिल सकता है. 

Advertisement

यह बात अफ्रीकी टीम के सीमित ओवरों के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा है. बावुमा ने भारत रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, ‘खिलाड़ियों को फॉर्म में देखकर हमेशा अच्छा लगता है. डेविड जैसे खिलाड़ी ने गुजरात टीम के साथ आईपीएल खिताब जीता और अब वह आत्मविश्वास लेकर टीम में आया है.’

'उम्मीद है कि मिलर यह लय बरकरार रखेंगे'

बवुमा ने कहा, ‘उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और मुझे उम्मीद है कि यह लय आगे भी कायम रहेगी. वह टीम का अभिन्न हिस्सा हैं और हमें उस पर भरोसा है और आगे भी रहेगा. अगर उसे ऐसा लगता है तो उसे बल्लेबाजी के लिए अधिक समय देने की कवायद में हम उसके क्रम में बदलाव कर सकते हैं. हम टीम में उसकी पुख्ता जगह देखते हैं और अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों की मदद करने को तैयार रहते हैं.’

Advertisement

डेवॉल्ड ब्रेविस को समय देने की जरूरत

मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस के बारे में उन्होंने कहा कि उसे अपने कौशल को निखारने के लिए समय देने की जरूरत है.

टेम्बा बावुमा ने कहा, ‘उसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है. उसे अपने खेल को निखारने का और समझने का मौका दिया जाना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव में उसे तुरंत नहीं झोक देना चाहिए. उसे थोड़ा समय देने की जरूरत है.’ दक्षिण अफ्रीका टीम भारत दौरे पर नौ से 19 जून के बीच पांच टी20 मैच खेलेगी.

सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

 

Advertisement
Advertisement