scorecardresearch
 

IND vs SA Series: दिल्ली की गर्मी से अफ्रीकी टीम का बुरा हाल... कप्तान टेम्बा बावुमा बोले- उम्मीद नहीं थी कि...

टीम इंडिया को अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा...

Advertisement
X
Temba Bavuma (Twitter)
Temba Bavuma (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया vs साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज
  • पांच टी20 की सीरीज का पहला मैच 9 जून को

IND vs SA Series: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया और अफ्रीकी टीम के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार को (9 जून) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Advertisement

पहले मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं, पर साउथ अफ्रीकी टीम का दिल्ली की गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. यह बात किसी और ने नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ही कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में गर्मी होगी यह तो पता था, लेकिन इतनी ज्यादा भीषण गर्मी होगी, इसका अंदाजा नहीं था.

भाग्यशाली हैं कि मैच रात को होंगे: बावुमा

दिल्ली की गर्मी को लेकर बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमें उम्मीद थी कि यहां गर्मी होगी, लेकिन इतनी ज्यादा गर्मी होगी, ये पता नहीं था. मुझे लगता है कि हम भाग्यशाली हैं कि मैच रात को होंगे, क्योंकि रात में गर्मी यह सहन करने योग्य रहेगी. मगर दिन के समय इतनी गर्मी में लोग अपने को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. खूब पानी पिएं. जितना हो सके मानसिक तौर पर तरोताजा रहें.'

Advertisement

डिहाइड्रेशन और थकान से बचना बड़ी चुनौती

बावुमा ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इतनी गर्मी में डिहाइड्रेशन, ऐंठन और थकान जैसी बड़ी चुनौती हैं, जिनसे हमें बचना होगा. आप इस तरह की गर्मी के आदी तभी हो सकते हैं, जब आप इसमें खेलते हैं. हम खुद को हाइड्रेट रखने की कोशिश करेंगे और जितना हो सके अपनी एनर्जी को बचाकर रखने की कोशिश करेंगे.

सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.

टीम इंडिया: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

 

Advertisement
Advertisement