इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के बाद भी भारतीय क्रिकेटर्स का शेड्यूल काफी बिजी है. भारत को 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है. इसके लिए मुंबई में चयनकर्ताओं की मीटिंग होनी है, जिसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा. अफ्रीका सीरीज के अलावा इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम का चयन होना है.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को साउथ अफ्रीका सीरीज़ में आराम मिलेगा या नहीं. इन दो सीनियर खिलाड़ियों के अलावा ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को भी आराम दिया जा सकता है.
अफ्रीका सीरीज़ में आराम इंग्लैंड की तैयारी?
टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और तीनों फॉर्मेट का हिस्सा हैं. ऐसे में बोर्ड वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते कई खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. हालांकि, यह आराम सिर्फ अफ्रीका सीरीज के लिए होगा, ताकि खिलाड़ियों को इंग्लैंड टूर से पहले कुछ वक्त मिल सके.
भारत को इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच (जो पिछले साल की सीरीज़ का फाइनल मैच होगा), तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहला विदेशी दौरा होगा. माना जा रहा है कि टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी 15 जून के आसपास ही इंग्लैंड के रवाना हो सकते हैं.
ये हो सकती है टीम- शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षल पटेल, आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
कौन बनेगा कप्तान?
रोहित शर्मा-केएल राहुल अगर टीम में नहीं हैं, तो कप्तान कौन होगा यह भ एक सवाल है. माना जा रहा है कि शिखर धवन ही टीम की कमान संभाल सकते हैं, उन्होंने पहले भी श्रीलंका सीरीज़ में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. लेकिन इस बार एक दावेदार और भी हैं, हार्दिक पंड्या. जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है. हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच पाई है.
भारत-अफ्रीका टी-20 सीरीज़
- पहला टी-20 – 9 जून, दिल्ली
- दूसरा टी-20- 12 जून, कटक
- तीसरा टी-20- 14 जून, विशाखापट्टनम
- चौथा टी-20- 17 जून, राजकोट
- पांचवां टी-20- 19 जून, बेंगलुरु