scorecardresearch
 

IND vs SA: 'हम काफी खराब खेले...', 223 रनों पर सिमटने के बाद बैटिंग कोच का ऐसा रिएक्शन

भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन के प्रदर्शन को ‘काफी खराब’ करार दिया. भारतीय टीम पहली पारी में 223 रनों पर सिमट गई.

Advertisement
X
Rabada celebrates after having had Kohli caught behind.(Getty)
Rabada celebrates after having had Kohli caught behind.(Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय टीम पहली पारी में 223 रनों पर सिमट गई
  • विक्रम राठौड़ ने इस प्रदर्शन को ‘काफी खराब’ करार दिया

भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन के प्रदर्शन को ‘काफी खराब’ करार दिया. भारतीय टीम पहली पारी में 223 रनों पर सिमट गई. उन्होंने कहा कि विराट कोहली को ऑफ साइड खेल में और अधिक अनुशासित होने का फायदा मिला. कोहली ने 79 रनो की सयंमित अर्धशतकीय पारी खेली, हालांकि टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही. 

Advertisement

राठौड़ ने कहा, ‘कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उसमें कोई भी चिंता नहीं थी. मेरा मतलब है कि वह हमेशा ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, बल्लेबाजी कोच के तौर पर मैंने यही सोचा, मैं कभी भी इस बारे में चिंतित नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे. वह नेट पर अच्छा कर रहे थे, वह मैच में भी अच्छा दिख रहा था, वह अच्छी शुरुआत हासिल कर रहा थे.’

उन्होंने कहा, ‘अच्छा मौका रहा, वह काफी अधिक अनुशासित थे, मैं इससे सहमत हूं कि वह काफी अच्छा कर रहे थे, जिसमें कुछ भाग्य का भी साथ रहा, वह इसे बड़ी पारी में बदल सकते थे, लेकिन वह जिस तरह से खेले, मैं उससे खुश था.'

वह हालांकि पूरी टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘ये चुनौतीपूर्ण हालात हैं, जहां रन बनाना आसान नहीं है. लेकिन आप सही हो, हम काफी खराब खेले. हम 50-60 और रन जोड़ सकते थे, हम कम से कम यही उम्मीद कर रहे थे.’

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के एक विकेट पर 17 रन 

भारतीय टीम के मंगलवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट के शुरूआती दिन पहली पारी में 223 रन पर सिमटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने स्टंप तक एक विकेट पर 17 रन बना लिये.

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्करम 8 और केशव महाराज 6 छह रन बनाकर खेल रहे थे. टीम ने हालांकि अपने कप्तान डीन एल्गर (3) का विकेट सस्ते में गंवा दिया.

इससे पहले भारतीय पारी में कप्तान विराट कोहली ने 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रनों का योगदान दिया.

Advertisement
Advertisement