scorecardresearch
 

IND vs SA, Cape Town Test: कोहली वापस आए तो कौन होगा बाहर? केपटाउन में टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन

केपटाउन टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की वापसी हो सकती है. विराट पीठ में जकड़न के चलते वांडरर्स टेस्ट में भाग नहीं ले पाए थे. कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी.

Advertisement
X
Virat Kohli (getty)
Virat Kohli (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे टेस्ट में विराट कोहली के खेलने की उम्मीद 
  • चोट के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे कोहली

IND vs SA, Cape Town Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाना है. जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते भारत को सात विकेट से मात दे दी थी. ऐसे में मंगलवार से शुरू हो रहा तीसरा मैच सीरीज के लिहाज से निर्णायक हो गया है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी.

Advertisement

केपटाउन टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की वापसी हो सकती है. विराट पीठ में जकड़न के चलते वांडरर्स टेस्ट में भाग नहीं ले पाए थे. कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी. यदि विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हैं, तो यह देखना रोचक होगा कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से आउट किया जाता है.

हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने वांडरर्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट के इस टेंशन को बढ़ा दिया है.

हनुमा विहारी होंगे आउट?

कोहली के वापस आने के बाद हनुमा विहारी को एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है. दूसरे टेस्ट में विराट की जगह हनुमा विहारी ने ली थी. नतीजतन जोहानिसबर्ग टेस्ट के जरिए एक साल बाद उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई थी. इस मिले मौके का फायदा उठाते हुए पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में नाबाद 40 रनों का योगदान दिया था. दोनों ही पारी में हनुमा विहारी अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने काफी बेहतर दिखाई दिए. विहारी ने भारत-ए टीम के हालिया साउथ अफ्रीकी दौरे में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने तीन मुकाबलों में 227 रन बनाए थे.

Advertisement

...या फिर रहाणे या पुजारा!

टीम के दो भरोसेमंद बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत की पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. लेकिन रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेलकर केपटाउन टेस्ट के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है.  रहाणे ने 78 गेंदों पर आठ चौकों एवं एक छक्के की बदौलत 58 रन बनाए थे. वहीं पुजारा ने 86 बॉल पर 10 चौकों की मदद से 53  रनों की पारी खेली थी.

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की. नतीजतन टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को 240 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य दे पाई थी. अब तीसरे मुकाबले में अनुभव को तवज्जो देते हुए टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का निर्णय ले सकती है.

सिराज का खेलना मुश्किल

इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोट के चलते तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. सिराज को पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. इसके चलते सिराज पूरे मुकाबले में महज 95 गेंद फेंक सके थे. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सिराज को लेकर बताया था कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है और हमें इस बात आकलन करना होगा कि मुकाबले तक फिट हो पाते हैं या नहीं. सिराज के बाहर होने पर उमेश यादव या ईशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

Advertisement



 

Advertisement
Advertisement