Ind vs SL 1st Test: रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 175 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में सातवें या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जडेजा ने इस मामले में कपिल देव के 35 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
कपिल देव ने दिसंबर 1986 में कानपुर में श्रीलंका के ही खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सातवें या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं. जडेजा और कपिल के अलावा ऋषभ पंत यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.
ऋषभ पंत के नाम भी था रिकॉर्ड
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 2019 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 159 रन बनाए थे. नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए पूर्व एमएस धोनी का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 144 है. उन्होंने 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह पारी खेली थी.
WATCH - 6-4-4: Jadeja's one over dominance
— BCCI (@BCCI) March 5, 2022
One maximum and two boundaries - @imjadeja was severe on Embuldeniya in one over. Three classy shots in three deliveries.
📽️ https://t.co/Oky923uBGS #INDvSL
जडेजा ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान तीन शतकीय साझेदारी की. पहले पंत के साथ, फिर अश्विन और अंत में मोहम्मद शमी के साथ. जडेजा के इस पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 574 के कुल स्कोर पर पारी घोषित कर दी. पारी घोषित होने के समय जडेजा 175 और शमी 20 रन पर नाबाद थे. जडेजा ने अपनी शानदार पारी में तीन छक्के और 17 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 76.75 का रहा.
जडेजा ने पहले दिन रक्षात्मक अंदाज में बल्ले की क्योंकि दूसरे छोर पर पंत तूफानी पारी खेल रहे थे. फिर दूसरे दिन 45 रनोंं के स्कोर से आगे खेलते हुए उन्होंने अश्विन (61) के साथ शानदार साझेदारी की. एक बार जब जडेजा तीन अंकों तक पहुंच गए, तो उन्हें कोई भी श्रीलंकाई गेंदबाज नहीं रोक पाया.