Ind vs SL 1st Test: भारतीय क्रिकेट के दो सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच आपसी संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातचीत चलती रहती है. दोनों खिलाड़ियों ने बार-बार सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वे एक-दूसरे के साथ खेलना पसंद करते हैं. इसके अलावा, ऐसे कई उदाहरण हैं जिसने साबित किया है कि उनके बीच कोई दरार नहीं है. ऐसा ही एक उदाहरण शनिवार (5 मार्च) को भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली टेस्ट के दौरान देखने को मिला.
गौरतलब है कि विराट कोहली मोहाली में अपना ऐतिहासिक 100वां टेस्ट खेल रहे हैं और इस अवसर को बीसीसीआई ने यादगार बना दिया है. पहले दिन मैच शुरू होने से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें स्पेशल कैप भेंट की थी. वहीं दूसरे दिन भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा ने इस पल को और अधिक यादगार बनाने की योजना बनाई थी.
दूसरे दिन चायकाल के बाद भारतीय खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण करने मैदान पर उतरे. वहीं कोहली भी टीम के साथ मैदान के अंदर पहुंच गए थे, लेकिन कप्तान रोहित ने विराट कोहली से मैदान के बाहर रहने को कहा, जिससे खिलाड़ी उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दे सके. ऋषभ पंत भी पीछे से कप्तान का सपोर्ट करते विराट को रुकने के लिए कह रहे थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने अपने 100 टेस्ट की पहली पारी में 45 रन बनाए थे. जिसका नतीजा ये हुआ कि विराट कोहली के शतक का इंतजार अब भी जारी है. मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोहली बल्लेबाजी के लिए आए और कुछ शानदार ड्राइव खेलते हुए टच में दिखाई दिए थे. उन्होंने हनुमा विहारी के साथ 90 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन लसिथ एम्बुडेनिया ने 45 रन पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
टेस्ट मैच की बात करें, तो भारत ने दूसरे दिन 574/8 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. जवाब में श्रीलंका ने खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 108 रन बना लिए थे.ऐसे में बहुत कम संभावना है कि भारतीय टीम खेल में फिर से बल्लेबाजी करेगी क्योंकि श्रीलंका फॉलोऑन बचाने से अभी भी 266 रन पीछे है.