scorecardresearch
 

Ind vs SL 2nd T20: ईशान किशन को मैच के दौरान लगी थी तेज बॉल, अस्पताल में हुए भर्ती

रिपोर्ईट के मुताबिक ईशान किशन को पहले कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. फिर सीटी स्कैन के बाद उन्हें एहतियातन नॉर्मल वार्ड में भर्ती किया गया.

Advertisement
X
Ishan Kishan (bcci)
Ishan Kishan (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशान किशन को सिर में लगी चोट
  • हॉस्पिटल में कराए गए भर्ती

Ind vs SL 2nd T20: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन बल्ले से नाकाम रहे थे. पहले मुकाबले के हीरो ईशान अबकी बार 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. ईशान को लाहिरु कुमारा ने कप्तान दसुन शनाका के हाथों कैच आउट कराया.

Advertisement

इस छोटी सी पारी के दौरान ईशान किशन को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा, जब लाहिरु कुमारा की एक तेज बाउंसर ईशान किशन के सिर पर जा लगी.गेंद लगने के बाद वो हेलमेट उतारकर वहीं बैठ गए थे, जिसके बाद भारतीय फिजियो ने मैदान पर आकर उनकी तहकीकात की. इसके बाद ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन वह लाहिरु कुमारा का ही शिकार बने.

सूत्रों के मुताबिक बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के बाद ईशान को अस्पताल ले जाया गया. उन्हें एहतियातन तुरंत  सीटी स्कैन किया गया.  सूत्र ने कहा कि फिलहाल वह अच्छा कर रहे हैं और जल्द ही उन पर एडवाइजरी जारी की जाएगी. क्या  ईशान आज के मैच के लिए उपलब्ध होंगे, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है.

चांडीमल को भी लगी चोट

Advertisement

ईशान के अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांडीमल को कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है. चांडीमल भी दूसरे टी20 मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे.

ईशान यदि तीसरे मुकाबले के लिए अनफिट हो जाते हैं, तो मयंक अग्रवाल को चांस मिल सकता है. वैसे भी, तीसरे टी20 में भारत के पास अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका होगा. रवि बिश्नोई, आवेश खान, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मयंक अग्रवाल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें मौके की तलाश है. कप्तान रोहित शर्मा ने भी तीसरे मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के संकेत दिए हैं.

(रिपोर्ट: नितिन कुमार श्रीवास्तव)

 

Advertisement
Advertisement