scorecardresearch
 

IND vs SL: श्रीलंकाई कप्तान ने मुश्किल पिच पर जड़ी सेंचुरी, रोहित-कोहली ने भी बजाई ताली

दिमुथ करुणारत्ने डे-नाइट टेस्ट मैच में दो या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. करुणारत्ने के अलावा असद शफीक ने दो और मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा तीन शतक लगाए हैं.

Advertisement
X
Dimuth Karunaratne and Virat Kohli
Dimuth Karunaratne and Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IND-SL के बीच दूसरा टेस्ट मैच
  • भारत की 238 रनों से जीत

टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में शानदार जीत हासिल कर ली है. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का जलवा देखने को मिला. तीसरे दिन विकेट्स के पतझड़ के बीच करुणारत्ने चट्टान बनकर क्रीज पर डटे रहे. नतीजतन करुणारत्ने ने बॉलर्स के मददगार विकेट पर 107 रनोंं की पारी खेलकर आउट हुए. 

Advertisement

करुणारत्ने ने बुमराह की बॉल पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. करुणारत्ने के शतक बनाने पर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने तालियां बजाकर स्वागत किया.

Virat kohli

जयसूर्या को पीछे छोड़ा

करुणारत्ने के टेस्ट करियर का यह 14वां शतक और उन्होंने ये सभी शतक ओपनिंग करते हुए बनाए हैं. श्रीलंकाई बल्लेबाजों में बतौर ओपनर करुणारत्ने से ज्यादा शतक मर्वन अटापट्टू के नाम पर हैं. सनथ जयसूर्या 13 शतकों के साथ इस श्रीलंकाई लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

इस शतकीय पारी के साथ ही दिमुथ करुणारत्ने डे-नाइट टेस्ट मैच में दो या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. करुणारत्ने के अलावा असद शफीक ने दो और मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा तीन शतक लगाए हैं.

भारत ने दूसरी पारी 303 रनोंं पर घोषित की

भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 303 रनोंं बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. जिसके चलते श्रीलंका को 447 रनोंं का विशाल लक्ष्य मिला. भारत के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 और ऋषभ पंत ने 50 रनोंं का योगदान दिया था. पंत ने महज 28 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जो टेस्ट क्रिकेट में एक भारतीय रिकॉर्ड है.

Advertisement

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 46 और मयंक अग्रवाल एवं रवींद्र जडेजा ने 22-22 रनोंं का योगदान दिया. की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार और लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

भारत का टेस्ट सीरीज पर कब्जा

जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 208 रनोंं पर ढेर हो गई. इस तरह भारत ने 238 रनोंं से मुकाबला जीत टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. दूसरी पारी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए.

 

Advertisement
Advertisement