scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav: तीन देश 3 शतक... सूर्या को रोकना नामुमकिन! शतकीय पारी से बना डाले कई रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने श्रीलंका को राजकोट में खेले गए टी20 मुकाबले में 91 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम की जीत के सूत्रधार सूर्यकुमार यादव रहे. सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंकाई बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए नाबाद 112 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ भी शतक जड़कर सूर्या ने बता दिया है कि उन्हें रोकना फिलहाल नामुमकिन है.

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट में खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम ने श्रीलंका को 91 रनों से पराजित किया. भारत ने जीत के लिए श्रीलंका को 229 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 137 रनों पर पैक हो गई. दोनों टीमों के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है, जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाना है.

Advertisement

तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे. चौथे पोजीशन पर बैटिंग करने उतरे सूर्यकुमार ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए 51 गेंदों पर 112 रन बना डाले. अपनी नाबाद पारी में सूर्यकुमार यादव ने 9 छक्के और सात चौके उड़ाए. सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह तीसरा शतक रहा.

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड में भी जड़ा था शतक

टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव का पहला शतक पिछले साल जुलाई में नॉटिंघम के मैदान पर आया था. तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी. फिर नवबंर 2022 में माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन ठोक डाले. यानी कि सूर्यकुमार ने पहले इंग्लैंड, फिर न्यूजीलैंड और अब अपने घर पर टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा है. आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव फिलहाल नंबर-1 बल्लेबाज हैं. सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर एक बार फिर बता दिया है कि उन्हें नंबर-1 की रैंकिंग क्यों मिली है.

Advertisement

मैक्सवेल की बराबरी पर पहुंचे

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. सूर्या उन पांच बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके नाम पर टी20 इंटरनेशनल में तीन या उससे अधिक शतक हैं. रोहित शर्मा चार शतकों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (3), ग्लेन मैक्सवेल (3), कॉलिन मुनरो (3) और सबावून दविजी (3) का नंबर आता है. साथ ही सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के बाद तीन अलग-अलग देशों में टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं.

क्लिक करें- हार्दिक की कप्तानी में सीरीज जीता भारत, सूर्या के शतक की बदौलत श्रीलंका को ऐसे रौंदा

सूर्यकुमार श्रीलंका के खिलाफ टी20 में शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर है. रोहित शर्मा इससे पहले यह कारनामा कर चुके थे. रोहित ने साल 2017 में इंदौर में 43 गेंदों पर 118 रन बना डाले थे. सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर शतक जड़ा, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय बल्लेबाज का यह दूसरा सबसे तेज रहा. इस मामले में कप्तान रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के ही खिलाफ साल 2017 में महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था.

भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक
35 गेंद, रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
45 गेंद, सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका (2023)
46 गेंद, केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज (2016)
48 गेंद, सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड (2022)
49 गेंद, सूर्यकुमार यादव बनाम न्यूजीलैंड (20220

Advertisement

सूर्या की बैटिंग का जवाब नहीं!

32 साल के सूर्यकुमार यादव जिस तरह की बैटिंग कर रहे हैं वह साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की याद दिलाता है. राजकोट के मैदान पर भी सूर्या ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को निशाने पर लेते हुए सभी दिशाओं में बैखोफ तरीके से शॉट्स मारे. सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें रोकना हर किसी टीम के बस की बात नहीं है. सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 भी काफी शानदार रहा था. 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक:
4 रोहित शर्मा (भारत)
3 सूर्यकुमार यादव (भारत)
3 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
3 कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
3 सबावून दविजी (चेक गणराज्य)

साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने कुल 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1164 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और नौ अर्धशतक शामिल रहे थे. पहली बार ऐसा हुआ था कि कोई भारतीय बल्लेबाज किसी कैलेंडर ईयर के दौरान टी20 इंटरनेशनल में हजार रन बना पाया. ऑस्ट्रेलया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्या का प्रदर्शन शानदार रहा था. सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 59.75 की औसत से 239 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे थे. भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव अपना धांसू फॉर्म बरकरार रखेंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement