scorecardresearch
 

Ind vs SL Virat Kohli: बेंगलुरु में RCB-RCB चिल्ला रहे थे फैन्स, विराट कोहली ने दिल बनाकर दिया जवाब, Video

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को फाफ डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान नियुक्त किया था. 2021 सीजन के बाद विराट कोहली के पद से हटने के बाद कप्तान का पद खाली पड़ा था.

Advertisement
X
Kohli-Rohit (twitter)
Kohli-Rohit (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-SL के बीच बेंगलुरु में जारी है टेस्ट मैच
  • मुकाबले के पहले दिन विराट ने जीता फैन्स का दिल

Ind vs SL Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. शनिवार को मैदान पर मौजूद फैन्स और क्रिकेट को चाहने वाले कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली स्पिन बॉलर धनंजय डि सिल्वा की नीची रहती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. कोहली ने 48 बॉल पर दो चौके की मदद से 23 रनोंं का योगदान दिया.

Advertisement

मुकाबले के पहले दिन फैन्स का जोश देखने लायक था. चूंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का होम ग्राउंड भी है. ऐसे में स्टेडियम में मौजूद फैन्स श्रीलंकाई पारी के दौरान आरसीबी-आरसीबी चिल्ला रहे थे. कोहली ने फैन्स का दिल जीतते हुए दिल बनाकर उन्हें आनंदित कर दिया. साथ ही विराट ने अपना रेड टी-शर्ट भी दिखाया.

पूर्व भारतीय कप्तान 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सीजन से लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं और 14 साल से फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 2008 में लीग के पहले संस्करण से लेकर अबतक सिर्फ एक टीम के लिए खेले हैं.

डु प्लेसिस नए कप्तान

आरसीबी ने शनिवार को फाफ डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान नियुक्त किया था. 2021 सीजन के बाद विराट कोहली के पद से हटने के बाद कप्तान का पद खाली पड़ा था. फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने 2022 की आईपीएल मेगा नीलामी में रुपये में 7 करोड़ रुपए में खरीदा था. कोहली ने 2013 से 2021 तक आठ साल तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया.

Advertisement

भारत मजबूत स्थिति में

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 252 रनोंं का स्कोर खड़ा किया. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 92 रनोंं की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 98 गेंदों का सामना किया एवं 10 चौके और चार छक्के उड़ाए. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 रनोंं का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जवाब में पहले दिन मेहमान टीम ने छह विकेट पर 88 रन बना लिए थे.

कोहली के शतक का इंतजार बढ़ा

उधर, विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का इंतजार और लंबा हो गया है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में 136 रनोंं की पारी खेली थी. विराट के पास अब दूसरी पारी में शतक का मौका होगा.


 

Advertisement
Advertisement