scorecardresearch
 

Ind Vs Sl Pink Ball Test: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही श्रीलंका को पटका, घर में जीती लगातार 15वीं सीरीज

भारत ने बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से इस सीरीज को अपने नाम किया है.

Advertisement
X
Ravichandran Ashwin (@BCCI)
Ravichandran Ashwin (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत
  • तीसरे दिन ही श्रीलंका को 238 रनों से हराया

बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत हुई है. भारत (India) ने श्रीलंका (Srilanka) को तीसरे दिन ही 238 रनों से मात दी. इसी के साथ दो टेस्ट की इस सीरीज़ में भारत ने क्लीन स्वीप किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बतौर टेस्ट कप्तान यह पहली टेस्ट सीरीज़ थी, जिसमें ये ऐतिहासिक जीत मिली है. 

Advertisement

दोनों पारियों में संघर्ष करती दिखी श्रीलंका

श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष करती हुई दिखी, सिर्फ कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ही शतक बनाकर ही अकेले लड़ाई लड़ते हुए नज़र आए. कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ने 107 रनों की पारी खेली, जबकि कुसल मेंडिस ने भी 57 रन बनाए. दूसरी पारी में श्रीलंका 208 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

जबकि पहली पारी में सिर्फ 109 रन ही बना पाई थी. भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने कुल 4 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को 3, जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट मिले. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे.

क्लिक करें: सबसे ज्यादा टेस्ट विकट के मामले में रविचंद्रन अश्विन ने डेल स्टेन को पछाड़ा 

मुश्किल पिच पर बल्लेबाजों का जलवा

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए थे, इस मैदान पर पहले ही दिन से टर्न देखने को मिल रही थी. यही कारण रहा कि टीम इंडिया को लगातार झटके लगते रहे, पहली पारी में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर सबसे बड़े स्टार साबित हुए. श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में 92 रन बनाए, उनके बाद ऋषभ पंत 39 रनों के साथ सबसे बड़े स्कोरर बने. 

Advertisement

दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने कमाल किया और भारत को बड़ी बढ़त दिलवाई. दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने 67 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 50 रन बनाए. ऋषभ ने अपनी फिफ्टी सिर्फ 28 बॉल में पूरी की, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज़ फिफ्टी है. 

श्रीलंका का भारत दौरा...

भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज़

मोहाली टेस्ट-
भारत पारी और 222 रनों से जीता

बेंगलुरु टेस्ट
भारत 238 रनों से जीता

भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज़

पहला मैच- भारत 62 रनों से जीता
दूसरा मैच- भारत 7 विकेट से जीता
तीसरा मैच- भारत 6 विकेट से जीता

टीम इंडिया ने लगातार 15 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतीं

1. ऑस्ट्रेलियाः भारत ने 4-0 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2013
2. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2013 
3. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (4) से जीती सीरीज, नवंबर 2015 
4 .न्यूजीलैंड: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, सितंबर 2016
5. इंग्लैंड: भारत ने 4-0 (5) से जीती सीरीज, नवंबर 2016
6. बांग्लादेश: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
7. ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
8. श्रीलंका: भारत ने 1-0 (3) से जीती सीरीज, नवंबर 2017
9. अफगानिस्तान: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, जून 2018 
10. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2018 
11. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2019 
12. बांग्लादेश: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2019
13. इंग्लैंड: भारत ने 3-1 (4) से जीती सीरीज, 2020-2021
14. न्यूजीलैंड: भारत ने 1-0 (2) से जीती सीरीज, 2021 
15. श्रीलंका: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज़, 2022 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement