Ind vs SL T20 Series: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम देने का फैसला किया था. यही नहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव भी चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं. इसके बावजूद टीम इंडिया ने दो टी20 मुकाबलों में आसान जीत हासिल की है.
भारत का बेंच स्ट्रेंथ शानदार
अब महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए उसके बेंच स्ट्रेंथ को सराहा है. गावस्कर ने उल्लेख किया कि भारतीय टी20 पक्ष एक रोमांचक चरण में है, जिसमें बेंच के प्रत्येक खिलाड़ी ने प्लेइंग इलेवन में आने की भूख दिखाई है. उन्होंने कहा कि टीम के नियमित सदस्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे प्रदर्शन करते रहें क्योंकि बेंच के सदस्य जरूरत पड़ने पर मैदान में उतरने के लिए तैयार रहते हैं. इसे एक बड़ा सकारात्मक पहलू माना जाता है.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'भारतीय क्रिकेट के लिए वास्तव में रोमांचक समय है. मैं टीम में मौजूद प्रतिभा की मात्रा और जिस तरह से वे कह रहे हैं कि 'मेरे बारे में सोचो' उसके चलते मैं रोमांचक शब्द का उपयोग करता हूं. मुझे टीम में ले लो.'
किसी प्लेयर की टीम में जगह पक्की नहीं
गावस्कर ने बताया, 'इसका मतलब है कि जिन खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की है, वे आत्मसंतुष्ट नहीं होंगे. इस टीम का कोई भी सदस्य खुद से यह नहीं कह सकता कि वह निश्चिंत है क्योंकि उसका स्थान लेने के लिए कोई पीछे बैठा है. किसी भी टीम के लिए यह सबसे अच्छी बात है और भारत के लिए यह एक बहुत बड़ा प्लस प्वाइंट है.
श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारत टीम सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. अब रविवार को धर्मशाला में ही तीसरा एवं आखिरी टी20 मुकाबला आयोजित किया जाना है.
लगातार 11 टी20 मुकाबले में मिली है जीत
टी20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड से हारने के बाद से भारतीय टीम लगातार 11 मुकाबले जीत चुकी है. इस सुनहरे सफर के दौरान युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में व्हाइट बॉल सीरीज में रवि बिश्नोई, ईशान किशन और वेंकटेश अय्यर जैसे अनुभवहीन युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं हर्षल पटेल को इस साल टी20 विश्व कप के लिए डेथ ओवर विशेषज्ञ के रूप में तैयार किया जा रहा है.