scorecardresearch
 

IND vs SL: क्लीन बोल्ड करने के बाद श्रीलंकाई प्लेयर्स को बधाई देने पहुंचे भारतीय प्लेयर्स, जानें क्यों

श्रीलंका की दूसरी पारी में सुरंगा लकमल आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब उनके लिए यह काफी इमोशनल मोमेंट था. लकमल को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने उनकी पीठ थपथपाई और उनसे हाथ मिलाया.

Advertisement
X
Suranga Lakmal and Jasprit Bumrah
Suranga Lakmal and Jasprit Bumrah
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच
  • भारत ने 238 रनोंं से जीता यह मुकाबला

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच तीन दिनों के अंदर ही समाप्त हो गया. बेंगलुरु में आयोजित इस मुकाबले में भारत ने 238 रनोंं के बड़े अंतर से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में मेहमान टीम का सफाया कर दिया. 

Advertisement

श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था, जो अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. हालांकि, श्रीलंकाई टीम इस गेंदबाज को विदाई मैच में जीत का तोहफा नहीं दे पाए.

सोमवार को जब तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी में सुरंगा लकमल बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब उनके लिए यह काफी इमोशनल मोमेंट था. सुरंगा लकमल को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने उनकी पीठ थपथपाई और उनसे हाथ मिलाया.

इसके बाद रोहित, कोहली समेत बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने भी लकमल को शाबाशी दी. लकमल जब डगआउट पहुंचे तो श्रीलंका खिलाड़ियों ने उनका तहेदिल से स्वागत किया. स्टेडियम में मौजूद फैन्स और मैच देख रहे करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह काफी भावुक क्षण था.

लकमल के नाम कुल 288 विकेट

Advertisement

लकमल ने श्रीलंकाई टीम के लिए 70 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 36.44 की औसत से 171 विकेट चटकाए. वहीं 86 वनडे इंटरनेशनल में लकमल के नाम पर 109 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा लकमल ने 11 टी20 इंटरनेशनल में आठ विकेट हासिल किए. अब लकमल की उनकी अनुपस्थिति श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को और कमजोर कर देगी. वैसे भी, श्रीलंकाई टीम अभी ट्रांजिशन फेज से गुजर रही है.

भारत की शानदार जीत 

श्रीलंका को जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य मिला था. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 208 रनोंं पर ढेर हो गई. दिमुथ करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 107 रनोंं की पारी खेली. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए. श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. वहीं ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement