अहमदाबाद और कोलकाता में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने का बाद टीम इंडिया अब अपने अगले अभियान की तरफ आगे बढ़ चुकी है. टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मुकाबलों का आगाज करने के लिए नवाबों के शहर लखनऊ पहुंच गई है. यहां 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. 24 फरवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को जीत की पूरी उम्मीद है, सीरीज के अगले 2 मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे.
गुरुवार को पहला मुकाबला
BCCI ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आगाज करने के लिए लखनऊ पहुंच गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेली गई 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से जीता. भारतीय टीम अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका देने के पक्ष में दिख रही है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रवि बिश्नोई और आवेश खान को डेब्यू करने का मौका दिया. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को भी आखिरी टी-20 में मैदान पर उतारा.
श्रीलंका हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलकर भारत आएगी. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 के सीरीज में किसी और मुकाबले में जीत दर्ज नहीं की है. आखिरी टी-20 मुकाबले में कुशल मेंडिस और कप्तान दसुन शनाका की बल्लेबाजी की बदौलत टीम क्लीन स्वीप से बच पाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 मुकाबलों की सीरीज में 4-1 से मात दी है.
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए हैं. टी-20 टीम में भारत के लिए ऑलराउंडरों की भरमार नजर आती है. इस टीम में रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है और साथ ही दीपक हुड्डा को भी मौका दिया गया है. स्पिन का जिम्मा कुलदीप यादव के साथ युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई हैं. वेंकटेश अय्यर भी टी-2 फॉर्मेट में अपनी अलग पहचान बनाते जा रहे हैं.