scorecardresearch
 

Ind vs SL T20 Series: 'Thank You Captain', रोहित शर्मा के मुरीद हुए 'सर' रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा ने अपनी तूफानी पारी में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. भारतीय पारी के 16वें ओवर में जड्डू ने दुष्मंता चमीरा की गेंदों पर तीन चौके एवं एक छक्के की मदद से 21 रन बना डाले.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (PTI)
Ravindra Jadeja (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे टी20 में रवींद्र जडेजा का धमाका
  • कप्तान रोहित शर्मा का जताया आभार

Ind vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. इस भारतीय ऑलराउंडर ने महज 18 गेंदों पर नाबाद 47 रन ठोक डाले, जिसमें सात चौके एवं एक छक्का शामिल था. जड्डू के इस तूफानी पारी की बदौलत भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

अब रवींद्र जडेजा ने कप्तान रोहित शर्मा को थैंक्यू कहा है, जिन्होंने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया. बीसीसीआई की ओर से जारी एक वीडियो में जडेजा ने कहा, 'मैं रोहित को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया. उन्होंने मुझ पर विश्वास किया कि मैं वहां जा सकता हूं और अपने देश के लिए रन बना सकता हूं. उम्मीद है कि भविष्य में जब भी मौका मिलेगा मैं हमेशा इसी तरह अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा.'

चमीरा के छुड़ाए पसीने

रवींद्र जडेजा ने अपनी तूफानी पारी में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. भारतीय पारी के 16वें ओवर में जड्डू ने दुष्मंता चमीरा की गेंदों पर तीन चौके एवं एक छक्के की मदद से 21 रन बना डाले. चमीरा ने उस ओवर में एक वाइड बॉल भी डाला था, जिसके चलते उस ओवर में कुल 22 रन बने.

Advertisement

अय्यर के साथ की तूफानी पार्टनरशिप

रवींद्र जडेजा ने इस दौरान श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए महज 25 गेंदों पर 58 रनोंं की साझेदारी कर डाली. श्रेयस अय्यर 44 गेंदों पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में श्रेयस ने छह चौके एवं चार छक्के उड़ाए. इन दोनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में 184 रनोंं के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

अब बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका

दूसरे टी20 मुकाबले को सात विकेट्स से जीतकर भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. अब रविवार को‌ धर्मशाला में होने वाला तीसरा टी20 मुकाबला महज औपचारिकता भर है. तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. मोहम्मद सिराज, आवेश खान, मयंक अग्रवाल और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को इस मुकाबले में अवसर मिल सकता है.



 

Advertisement
Advertisement