scorecardresearch
 

Pushpa Celebration: रवींद्र जडेजा पर चढ़ा 'पुष्पा' का फीवर, विकेट लेने के बाद इस तरह किया सेलेब्रेशन

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर फिल्म पुष्पा का फीवर चढ़ा है. जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ टी20 में विकेट के बाद फिल्मी अंदाज में जश्न मनाया...

Advertisement
X
Ravindra Jadeja in Pushpa Style (Twitter)
Ravindra Jadeja in Pushpa Style (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया ने पहले टी20 में श्रीलंका को हराया
  • विकेट के बाद जडेजा का पुष्पा स्टाइल में जश्न

Pushpa in Cricket, IND vs SL: साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का फीवर क्रिकेटर्स पर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मैच के दौरान कई बार खिलाड़ियों ने फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन की स्टाइल में जश्न मनाया है. इस बार भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर यह पुष्पा फीवर चढ़ा है.

Advertisement

जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ टी20 में विकेट के बाद फिल्मी अंदाज में जश्न मनाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया. इसके साथ पोस्ट में लिखा- हम सभी ने इस तरह के रिएक्शन को कहीं ना कहीं देखा होगा.

जडेजा ने मैच में एक विकेट झटका

दरअसल, गुरुवार (24 फरवरी) को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन टी20 की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. यह मैच भारतीय टीम ने 62 रनों से जीत लिया. मैच में 200 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 137 रन ही बना सकी. इसी दौरान जडेजा ने भी एक विकेट अपने नाम किया. उन्होंने पारी का 10वां और अपना दूसरा ओवर किया था.

Advertisement

इसी ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा ने दिनेश चांदिमल को स्टंपिंग आउट कराया. इस विकेट के बाद जडेजा ने पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन की स्टाइल में दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए जश्न मनाया. जडेजा इसी मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. वह 4 बॉल पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे.

ढाई महीने बाद जडेजा की वापसी

जडेजा की टीम इंडिया में करीब ढाई महीने बाद वापसी हुई है. वह चोट के चलते टीम से बाहर थे. जडेजा ने पिछला मैच 25 नवंबर न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट खेला था. इसके बाद अब जडेजा ने टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेला है. जडेजा इस बार भी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे. इस फ्रेंचाइजी ने जडेजा को 16 करोड़ रुपए और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ रुपए कीमत के साथ रिटेन किया है.

 

Advertisement
Advertisement