टीम इंडिया और विंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट किंट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क में खेला जाना है. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने विंडीज टीम को एकतरफा अंदाज में 68 रनों से शिकस्त दी थी. अब टीम इंडिया का लक्ष्य इस दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने पर होगा.
दूसरे टी20 मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सेंट किट्स में भारत के हाई कमिश्नर डॉ. केजे श्रीनिवास से मुलाकात की. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा कीं. बीसीसीआई ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'हाई कमिश्नर डॉ. केजे श्रीनिवास द्वारा आयोजित ऑफिशियल रिसेप्शन में टीम इंडिया.' इस मुलाकात के दौरान डॉ. केजे श्रीनिवास ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
पहले टी20 में रोहित ने जड़ा था अर्धशतक
विंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया था. रोहित शर्मा ने 44 गेंद में 64 रन की पारी खेली थी. वहीं दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली थी, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. इन दोनों की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम 190 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी.
बॉलिंग में भी भारत का दिखा था जलवा
जवाब में भारतीय टीम ने मेजबान विंडीज को निर्धारित 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 122 रन ही बनाने दिया. जिसके चलते टीम को 68 रनों से जीत मिली थी. टीम इंडिया की ओर से रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए थे. टी20 सीरीज से पहले शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने वनडे सीरीज में विंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था.
विंडीज के बाद होना है जिम्बाब्वे का दौरा
विंडीज के खिलाफ सीरीज की समाप्ति के बाद भारत को तीन मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना है. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा चुका है. जिम्बाब्वे दौरे के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी हिस्सा नहीं हैं जिन्हें आराम दिया गया है. खास बात यह है कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी अरसे बाद टीम में लौटे.