Ind Vs Wi, 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की पहले बॉलिंग आई. वेस्टइंडीज़ की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि मैदान पर भारी कन्फ्यूज़न हो गया. ये सब एक रिव्यू के लिए हुआ, क्योंकि एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के कहने पर रिव्यू लिया तो दूसरी ओर अंपायर ने बॉल को ही वाइड करार दे दिया.
दरअसल, ये डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई के ओवर में हुआ. पारी के आठवें ओवर में जब रबि बिश्नोई की बॉल पर वेस्टइंडीज़ के चेज़ बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त उनके पैड के पास से बॉल निकली और सीधा ऋषभ पंत के हाथ में पहुंची. रबि बिश्नोई, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा ने अपील की लेकिन अंपायर ने इसे वाइड दे दिया.
Kohli is very clear on DRS referrals. His experience truly shows https://t.co/Upsa1uGRrl
— 👍🏿 (@universesauce) February 16, 2022
इसी बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली आए और रोहित से रिव्यू लेने को कहा. विराट कोहली ने कहा कि पैड और बैट की आवाज़ आई है, लेकिन रोहित शर्मा हैरान थे कि अंपायर ने वाइड दे दी है. खास बात ये रही कि रोहित शर्मा ने रिव्यू तो ले लिया, लेकिन अंपायर उससे पहले ही फैसला थर्ड अंपायर को सौंप चुके थे.
अंपायर ने स्टम्प को लेकर पहले थर्ड अंपायर को फैसला दिया, लेकिन बाद में रिव्यू के लिए फैसला दिया तो मालूम पड़ा कि बॉल स्टम्प से लगी थी. ऐसे में विकेट तो नहीं मिला, लेकिन अंपायर ने अपना वाइड का फैसला बदल लिया. हालांकि, रोस्टन चेज़ कोई ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर ही बाद में आउट हो गए.
आपको बता दें कि भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में रबि बिश्नोई ने डेब्यू किया था. प्लेइंग-11 (Team India Playing 11): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल