scorecardresearch
 

Ind Vs Wi, 1st T20: 'दांत मत दिखा... बॉलिंग कर' लाइव मैच में रोहित ने चहल को किया ट्रोल, Video

युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा काफी अच्छे दोस्त हैं. मैच के दौरान दोनों अक्सर मैदान पर एक दूसरे से मजाक भी करते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

Advertisement
X
Rohit-Chahal (bcci)
Rohit-Chahal (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने पहला टी20 छह विकेट से जीता
  • रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी

Ind Vs Wi, 1st T20: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है. टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. हिटनैमन ने बल्ले से तूफानी 40 रन बनाने के अलावा कप्तानी से सबको प्रभावित किया.

Advertisement

रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद से टीम इंडिया में एक अलग ही ऊर्जा नजर आ रही है. सभी खिलाड़ी काफी कूल लग रहे हैं और मैच के दौरान भी खिलाड़ी मजाक करते रहते हैं. हिटमैन खुद मैच में अपने साथी खिलाड़ियों को ऐसी बातें बताते हैं जो सुर्खियां बटोरती हैं.

पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक बार भी ये नजारा फिर देखने को मिला, जब लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रोहित शर्मा ने ट्रोल कर दिया. रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चहल से दांत नहीं दिखाने को कह रहे हैं. अब सवाल यह है कि कप्तान ने युजवेंद्र से ऐसा क्यों कहा?

दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी का 15वां ओवर युजवेंद्र चहल कर रहे थे. पहली ही गेंद पर चहल ने पोलार्ड को अपनी स्पिन से परेशान किया, लेकिन पोलार्ड किसी तरह एक रन लेकर वह नॉन-स्ट्राइक की ओर आ गए. इसके बाद युजवेंद्र चहल हंसने लगते हैं. ऐसे में स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को जल्दी गेंदबाजी करने और दांत नहीं दिखाने को कहते हैं.  रोहित की ये बात स्टंप माइक पर सब ने सुनी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने सात विकेट पर 157 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रनोंं की पारी खेली. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.

जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया था. रोहित शर्मा 19 गेंदों पर सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली थी. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 35 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवरों में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने शानदार बैटिंग कर भारत को जीत दिला दी. सूर्यकुमार 34 और वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

Advertisement
Advertisement