scorecardresearch
 

IND vs WI T20 Series: हिटमैन रोहित शर्मा ने की वेस्टइंडीज की धुलाई की तैयारी, नेट्स में लगाए लंबे-लंबे शॉट

रोहित की इस प्रैक्टिस का वीडियो खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है. भारतीय बोर्ड ने कैप्शन में लिखा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए. दरअसल, शॉट्स खेलते समय रोहित के बल्ले से मनमोहक आवाज भी सुनाई दे रही है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (Twitter)
Rohit Sharma (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-विंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज
  • सीरीज का पहला मैच आज शाम को खेला जाएगा

IND vs WI T20 Series: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसका पहला मुकाबला आज (29 जुलाई) रात 8 बजे त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Advertisement

इस मैच के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. वह आज वेस्टइंडीज की धुलाई के फुल मूड में नजर आ रहे हैं. दरअसल, रोहित ने खुद इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान लंबे-लंबे शॉट लगाए हैं.

बीसीसीआई ने शेयर किया रोहित का वीडियो

रोहित की इस प्रैक्टिस का वीडियो खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है. भारतीय बोर्ड ने कैप्शन में लिखा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए. दरअसल, शॉट्स खेलते समय रोहित के बल्ले से मनमोहक आवाज भी सुनाई दे रही है. बीसीसीआई भी यही आवाज फैन्स को सुनाना चाहता है.

हाल ही में शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज से रोहित शर्मा को भी आराम दिया गया था. मगर अब रोहित इस टी20 सीरीज के साथ टीम इंडिया में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं.

Advertisement

टी20 सीरीज के लिए दोनों स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, डेवॉन थॉमस और हेडेन वॉल्श जूनियर. 

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज

पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त

 

Advertisement
Advertisement