टीम इंडिया का मिशन वेस्टइंडीज़ जारी है और सोमवार को भारत को दूसरा टी-20 मुकाबला खेलना है. पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है. अब भारत चाहेगा कि इस मुकाबले में भी वेस्टइंडीज़ को मात देकर सीरीज़ में बढ़त को बढ़ाया जाए.
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया भारतीय समयानुसार रात 10.00 बजे वेस्टइंडीज़ से भिड़ेगी. टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया चाहेगी कि वह यहां पर जीत दर्ज करे, साथ ही कुछ नए कॉम्बिनेशन भी ट्राई किए जा सकते हैं.
पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने आए थे, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. क्या दूसरे मैच में भी ऐसा ही होगा इसपर निगाहें होंगी. क्योंकि केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम ने कई ओपनिंग कॉम्बिनेशन ट्राई किए हैं.
सूर्यकुमार यादव से पहले रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत भी ओपनिंग कर चुके हैं. इनके अलावा बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर भी नज़रें होंगी.
दूसरे टी-20 में यह हो सकती है प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह
ये हो सकती है वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11: एस. ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रॉवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ओडिएन स्मिथ, कीमो पॉल, एल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय
पिछले पांच टी-20 मैच का रिकॉर्ड (भारत बनाम वेस्टइंडीज़)
• भारत 68 रनों से जीता
• भारत 17 रनों से जीता
• भारत 8 रनों से जीता
• भारत 6 विकेट से जीता
• भारत 67 रनों से जीता