IND vs West Indies, 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. पहले दो मुकाबले जीतकर रोहित ब्रिगेड सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. ऐसे में अब टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले को जीतकर कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ करने पर है.
तीसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 16 रनों पर दो खिलाड़ियों को गंवा दिया. टीम इंडिया की इस हालत के जिम्मेदार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ रहे.
Huge double blow for India!
— ICC (@ICC) February 11, 2022
Alzarri Joseph gets both Rohit Sharma and Virat Kohli in the same over 👊#INDvWI | 📝 https://t.co/Nj6NpGWSFV pic.twitter.com/Rjz51nOK3C
अल्जारी जोसेफ ने पहले कप्तान रोहित शर्मा (13) का काम तमाम किया. चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने कवर ड्राइव करना चाहा, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर विकेट्स पर जा लगी. इसके दो गेंद बाद जोसेफ ने भारतीय टीम को एक और तगड़ा झटक दिया. कोहली लेग स्टंप से बाहर निकल रही गेंद पर बल्ला लगा बैठे और विकेटकीपर शाई होप ने आसान सा कैच लपक लिया.
अल्जारी जोसेफ ने इस सीरीज में दूसरी बार एक ओवर में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट किया है. पहले वनडे मुकाबले में भारतीय पारी के 14वें ओवर में उन्होंने यह कारनामा किया था. उस ओवर की पहली गेंद पर अल्जारी ने रोहित को एलबीडब्ल्यू किया था. फिर पांचवीं गेंद पर कोहली को केमार रोच के हाथों कैच आउट कराया था.
आईपीएल ने दिलाई पहचान
अल्जारी जोसेफ 2019 के आईपीएल से सुर्खियों में आए थे. उस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मुकाबले में जोसेफ ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 12 रन देकर छह विकेट निकाले, जो आईपीएल के इतिहास में एक मैच में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अल्जारी से पहले सोहेल तनवीर के नाम रिकॉर्ड था, जिन्होंने पहले सीजन में 14 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.