scorecardresearch
 

Ind vs WI, 3rd T20: तीसरे टी-20 में रोहित के पास इतिहास रचने का मौका, बनाने होंगे इतने रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय फैन्स की नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी. रोहित इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IND-WI के बीच आज तीसरा टी20 मैच
  • रोहित शर्मा बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

Ind vs WI, 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाना है. ईडन गार्डन्स मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर वेस्टइंडीज का सफाया करना चाहेगी.

Advertisement

तीसरे टी20 मुकाबले में फैंस की नजरें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी. रोहित मुकाबले के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. अगर हिटमैन इस मुकाबले में 44 रन बना लेते हैं, तो‌ वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

फिलहाल गुप्टिल टॉप पर

अभी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कीवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल के नाम है. गुप्टिल ने अबतक 112 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 32.66 की औसत से 3299 रन बनाए हैं. इस दौरान गुप्टिल के बल्ले से दो शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं.

विराट कोहली दूसरे नंबर पर

इस लिस्ट में दूसरा नंबर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का है. कोहली ने अबतक 97 मुकाबलों में 51.50 की एवरेज से 3296 रन बनाए हैं, जिसमें तीस अर्धशतक शामिल रहे. कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में नहीं भाग लेंगे. अन्यथा उनके पास गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका रहता.

Advertisement

लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद रोहित शर्मा ने अबतक 121 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 33.22 की औसत से 3256 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में अबतक रोहित शर्मा के बल्ले से चार शतक और‌ दो अर्धशतक निकले हैं.

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन:

मार्टिन गुप्टिल- 112 मैच, 3299 रन

विराट कोहली- 97 मैच, 3296 रन

रोहित शर्मा- 121 मैच, 3256 रन


तीसरे मुकाबले में होंगे कई बदलाव

टी20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट तीसरे मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाएगी. विराट कोहली और ऋषभ पंत पहले ही बॉयो बबल छोड़ चुके हैं, ऐसे में दो बदलाव तो पहले से ही तय हैं. वहीं आवेश खान को भी अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

 

Advertisement
Advertisement