भारतीय टीम बुधवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. अहमदाबाद में खेली गई वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने का बाद टीम इंडिया टी-20 में भी वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. हालांकि इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज को हराना इतना आसान नहीं रहेगा. सीरीज के पहले टी-20 का आगाज शाम 7:00 बजे होगा.
किसका पलड़ा है भारी?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मुकाबला 2009 टी-20 विश्व कप के सुपर-6 राउंड में खेला गया था, उस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को मात दी थी. जिसके बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन दौरान भारत ने 10 में जीत दर्ज की है, वहीं वेस्टइंडीज ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं. बाइलैटरल सीरीज में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है, हालांकि बड़े टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज ने भारत पर दबदबा बनाए रखा है.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 रिकॉर्ड
मैच - 17
भारत जीता - 10
विंडीज जीता - 6
बेनतीजा - 1
दोनों के बीच भारतीय विकेटों पर 7 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, भारत ने 5 में जीत दर्ज की और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज ने जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की घरेलू टी-20 सीरीज में 3-2 से विजय हासिल की थी, इस सीरीज में उसके बल्लेबाज और गेंदबाज सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
ऐसे में कैरेबियाई टीम टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी. भारतीय टीम इस फॉर्मेट में एक बेहतर मिडिल ऑर्डर के साथ नजर आती है, जो उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबरने में मदद कर सकता है. भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए ओपनर का चयन एक बार फिर से पहेली बनता दिख रहा है.