West Indies announced their squad for the WI v IND ODI series: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली है. टीम इंडिया की किस्मत खराब रही कि त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्ववींस पार्क ओवल में मैच के पांचवें दिन बारिश होती रही, इस वजह से मैच ड्रॉ हो गया. बहरहाल, अब 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है.
इस वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में धाकड़ आईपीएल प्लेयर शिमरॉन हेटमायर ( Shimron Hetmyer) की वापसी हुई है. वहीं ओशाने थॉमस (Oshane Thomas) की करीब 3 साल बाद ODI टीम में कमबैक हुआ है. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), जेसन होल्डर (Jason Holder) टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
तेज गेंदबाज जेडन सील्स और लेग स्पिनर यानिक करिहा भी सर्जरी के बाद रिहैब प्रोसेस से गुजरने के बाद टीम में वापस आ गए हैं, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोटी अपनी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरकर वापस आ गए हैं.
क्लिक करें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने दिखाया दम, सीरीज जीत में छाए ये 5 धुरंधर
2 साल बाद हुई ODI टीम में हेटमायर की वापसी
हेटमायर को चयन के लिए खुद को उपलब्ध कराने के बावजूद मई में वेस्टइंडीज की एकदिवसीय वर्ल्ड कप क्वालीफायर टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि तब विंडीज प्रबंधन उन खिलाड़ियों को लंबे समय तक मौका देना चाहता था, जिन्होंने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. क्वालीफायर में सात में से चार गेम हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम पहली बार ODI वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. हेटमायर आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए अगस्त 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेले थे. वहीं वो 26 जुलाई 2021 वेस्टइंडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजटाउन में वनडे खेलते हुए नजर आए थे. यानी उनकी करीब 2 साल के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है.
ओशाने थॉमस वेस्टइंडीज की टीम में आए...
वहीं ओशाने थॉमस ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए 12 जनवरी 2020 को वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था. वो दिसंबर 2021 में वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार खेले थे, हाल के दिनों में फिटनेस इश्यू के कारण बार हो गए थे. वैसे वो आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट 2022 में खेलते हुए दिखे थे, ओशाने ने लंका प्रीमियर लीग में फाल्कन्स टीम की ओर से शिरकत की थी.
विंडीज के चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कही ये बात
वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, "हम ओसाने और शिमरॉन की वापसी का स्वागत करते हैं. दोनों पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं, हमारा मानना है कि वे सेट-अप में अच्छी तरह से फिट होंगे. ओशाने तेजी से गेंदबाजी करते हैं, नई गेंद से संभावित विकेट लेने वाला गेंदबाज है. शिमरॉन 'फिनिशर' हैं."
वेस्टइंडीज की वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक करिहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे : 27 जुलाई, बारबडोस (केंसिंग्टन ओवल ), शाम 7 बजे
दूसरा वनडे : 29 जुलाई, बारबडोस (केंसिंग्टन ओवल ), शाम 7 बजे
तीसरा वनडे : 1 अगस्त, त्रिनिदाद (ब्रायन लारा स्टेडियम), शाम 7 बजे