scorecardresearch
 

IND vs WI: 'गिल की बैटिंग...सिराज की बॉलिंग', सीरीज गंवाने के बाद विंडीज के कोच फिल सिमंस का छलका दर्द

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब 29 जुलाई (शुक्रवार) से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. टी20 सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करते दिखाई देंगे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस टी20 सीरीज में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
X
फिल सिमंस
फिल सिमंस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विंडीज ने 3-0 से गंवाई वनडे सीरीज
  • सिमंस ने हार की बताई बड़ी वजह

टीम इंडिया ने 27 जुलाई (बुधवार) को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान वेस्टइंडीज पर आसान जीत दर्ज की. बारिश से प्रभावित तीसरे मैच को मेहमान टीम ने 119 रनों से जीतकर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. अब वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने सीरीज हार के पीछे के कारणों का खुलासा किया है. सिमंस ने कहा कि वे शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सीरीज हार गए.

Advertisement

गिल-सिराज ने दिखाया शानदार खेल

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने तीसरे मैच के दौरान नाबाद 98 रनों की शानदार पारी खेली थी. पहले दो मैंचों में भी गिल ने शानदार बैटिंग की थी. इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इसी तरह सिराज ने तीसरे वनडे मैच के दौरान गेंद से शानदार शुरुआत की और एक ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट झटक लिए. सिराज ने तीन एकदिवसीय मैचों में कुल चार विकेट अपने नाम किया.

फिल सिमंस ने कही ये बात

सिमंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'एक बात? वहां दो हैं. शुभमन गिल की बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी. सिराज ने पहला वनडे मैच में आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन किया था. वह आज भी नई गेंद से अच्छा कर रहे थे. शार्दुल ठाकुर भी अच्छे थे. मुझे लगता है कि उनकी गेंदबाजी हमारी तुलना में अधिक थी.'

Advertisement

सिमंस ने बताया, 'इसने (बारिश) एक भूमिका निभाई, लेकिन यह दोनों टीमों के लिए समान अवसर था. हम इसे एक बहाने के रूप में उपयोग नहीं कर सकते कि बारिश ने हमें परेशान किया. मुझे लगता है कि हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए कई विकेट गंवाए. हम लक्ष्य तक पहुंच गए होते क्योंकि दस ओवर बचे थे, लेकिन हमने बहुत अधिक विकेट गंवाए.'

अब टी20 सीरीज के लिए होगी जंग

भारत और वेस्टइंडीज 29 जुलाई (शुक्रवार) से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में एक-दूसरे का सामना करेंगे. टी20 सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करते दिखाई देंगे, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार भी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement