IND vs WI, First ODI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का शानदार आगाज किया. रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में रोहित ब्रिगेड ने छह विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने छोटी लेकिन टीम के लिए काफी अहम पारी खेली. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 गेंदों में नाबाद 34 रनों का योगदान दिया.
अब सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड से हुई बातचीत का खुलासा किया है, जब वह बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहे थे. कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीममेट हैं. दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2022 में भी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए साथ-साथ खेलते दिखाई देंगे.
सूर्यकुमार के मुताबिक पोलार्ड ने उनसे कहा था कि मिड-विकेट क्षेत्र खाली है, ऐसे में वह गेंद को फ्लिक क्यों नहीं कर रहे थे जैसे वह आईपीएल में खेलते हैं. सूर्यकुमार यादव ने यह भी कहा कि वह अंत तक बने रहकर अपने पक्ष के लिए काम खत्म करना चाहते हैं.
पोलार्ड ने क्या कहा था?
सूर्यकुमार ने कहा, 'पोलार्ड ने मुझे कुछ बातें बताई थीं. पोलार्ड ने कहा कि मिडविकेट खुला है, आप आईपीएल की तरह फ्लिक क्यों नहीं कर रहे हैं. लेकिन यहाँ यह अलग था. मैं अंत तक वहां रहना चाहता था.'
सूर्यकुमार यादव ने दीपक हुड्डा के साथ 62 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और भारत को बिना किसी रुकावट के फिनिशिंग लाइन पार करने में मदद की. सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि उन्होंने हुड्डा को बल्लेबाजी के बारे में कुछ नहीं बताया क्योंकि हुड्डा घरेलू क्रिकेट में बेहद अनुभवी हैं. सूर्यकुमार का मानना था कि भारतीय पारी के दौरान पिच थोड़ी आसान हो गई.
सूर्यकुमार ने कहा, 'मुझे लगता है कि चीजें वास्तव में स्पष्ट थीं. मैंने उन्हें (हुड्डा) कुछ नहीं बताया. वह पिछले सात साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. उनके लिए अंत तक बने रहना महत्वपूर्ण था और उनका आत्मविश्वास कायम था. मुझे बहुत अच्छा लगा. मुझे लगता है कि ट्रैक लगभग वैसा ही था जैसा दोपहर में था. लेकिन ओस के कारण लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो गया.'