India vs West India T20: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए हाल ही में हुई मेगा ऑक्शन में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन पर जमकर धनवर्षा हुई. उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों में होड़ मची, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें 10 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीद लिया.
इसके तीन बाद यानी बुधवार (16 फरवरी) निकोलस पूरन ने टीम इंडिया के खिलाफ कोलकाता टी20 में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 43 बॉल पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान पूरन ने 5 छक्के और 4 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 141.86 का रहा.
पूरन ने मेयर्स के साथ मिलकर पारी संभाली
दरअसल, मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद 4 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. यहां से निकोलस पूरन आए और उन्होंने काइले मेयर्स के साथ मिलकर पारी को संभाला. मेयर्स ने 24 बॉल पर 31 रन बनाए. पूरन आखिरी ओवर्स में वेस्टइंडीज का स्कोर 135 पर पहुंचाकर पवेलियन लौटे. उनकी शानदार पारी के बदौलत वेस्टइंडीज ने 157 का शानदार स्कोर बनाया.
Nicholas Pooran showing why he's worth the big-bucks in IPL!
— OneCricket (@OneCricketApp) February 16, 2022
He notches up a fine 50 and is taking his side to a competitive total all by himself!#INDvWI #INDvsWI #NicholasPooran #ShreyasIyer #RaviBishnoipic.twitter.com/MXlqj6yxRv
IPL में निकोलस पूरन का प्रदर्शन
निकोलस पूरन पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के लिए क्रिकेट खेले थे. उनका पिछला सीजन बेहद खराब रहा था. आईपीएल 2021 में पूरन ने 12 मैच में 7.72 की औसत से महज 85 रन बनाए थे. पंजाब किंग्स ने पूरन को 2019 की नीलामी में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2019 सीजन में पूरन ने 7 मैचों में 28 की औसत से 168 रन बनाए थे. वहीं, 2020 के सीजन में पूरन ने 14 मैचों में 35.30 की औसत से 353 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे.
पूरन अब आईपीएल 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे. SRH ने पूरन को 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत चुकाकर खरीदा. पूरन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था और उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.