भारत और वेस्टइंडीज के 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज (बुधवार) से होनी है. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी. टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज को आसान नहीं समझा जा सकता है.
पिछले महीने वेस्टइंडीज के इंग्लैंड को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-2 से मात दी थी. वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी इस सीरीज से पहले अपनी टीम पर भरोसा जताया है.
इंग्लैंड के खिलाफ जीत से मिला भरोसा
वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने कहा कि अब वक्त इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन से आगे बढ़कर इंटरनेशनल क्रिकेट पर फोकस करने का है. पोलार्ड ने साथ ही कहा, 'IPL से अलग अब यहां पर बात वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलने की है और अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की है.'
वनडे सीरीज में हार के बारे में उन्होंने कहा, 'हमारे लिए यह समय सुधार करने का है. हम निश्चित रूप से इसमें सुधार कर सकते हैं.'
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर टीम के मनोबल को लेकर पोलार्ड ने कहा, 'हमारे लिए, यह निरंतरता के बारे में है. इंग्लैंड के खिलाफ हमारी बहुत अच्छी सीरीज खेली थी. हम कुछ पारियों में अंत में लड़खड़ा गए, लेकिन हमने दिखाया कि इन खिलाड़ियों के अंदर कुछ है और अच्छा करने का विश्वास है... हम बहुत आश्वस्त हैं, हम इंग्लैंड के खिलाफ जीते और इससे हमें भारत के खिलाफ अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलेगा.'
पहले वनडे के बाद बाकी 2 वनडे मुकाबलों में पोलार्ड चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह निकोलस पूरन ने टीम की कमान संभाली थी. पोलार्ड भारत के खिलाफ पहले टी-20 से मैदान पर वापसी करेंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 16, दूसरा 18 और तीसरा 20 फरवरी को खेला जाना है. सभी मुकाबले कोलकाता में खेले जाएंगे.