scorecardresearch
 

IND vs WI: धवन-ऋतुराज-अय्यर के बिना प्रैक्टिस पर उतरी टीम इंडिया, मैच के दिन ही उपलब्ध होंगे मयंक

सीरीज छह फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होगी, जो भारत का 1000वां वनडे मैच होगा. पर अब यह निश्चित हो गया है कि धवन, ऋतुराज और अय्यर की तिकड़ी सीरीज में नहीं खेल पाएगी. उन्हें एक हफ्ते लंबे पृथकवास में रहना होगा और फिर आरटी-पीसीआर की जांच में दो बार निगेटिव आना होगा.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@BCCI)
Rohit Sharma (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीरीज 6 फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होगी
  • धवन-ऋतुराज-अय्यर की तिकड़ी नहीं खेल पाएगी

Team India starts training: शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर की तिकड़ी को छोड़ भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया.

Advertisement

बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तीन मुख्य खिलाड़ी (सीनियर सलामी बल्लेबाज धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर) वेस्टइंडीज श्रृंखला शुरू होने से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए थे.

ईशान किशन वनडे के लिए टीम में शामिल!

मयंक अग्रवाल टीम से जुड़ गए हैं, लेकिन वह मैच के दिन ही उपलब्ध होंगे क्योंकि उनका तीन दिवसीय अनिवार्य पृथकवास शुरू हो चुका है. टीम प्रबंधन ने ईशान किशन को वनडे के लिए टीम में शामिल किया है. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जो छह फरवरी से यहां शुरू होगी.

इसकी जानकारी रखने वाले एक अनुभवी अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘आज (गुरुवार) का सत्र हल्के अभ्यास वाला रहा, जिसमें खिलाड़ियों के साथ ट्रेनर भी थे.’ पता चला है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी वनडे टीम में शामिल किया है, जो एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं.

Advertisement

चार अन्य लोग भी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए थे, जिसमें नेट गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल थे. सैनी भी स्टैंडबाय सूची में शामिल हैं. कोविड-19 पॉजिटिव आने वाले अन्य तीन सदस्य क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप, सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी लोकेश और मालिशिया राजीव कुमार हैं.

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में इकट्ठा हुई थी. सीरीज छह फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होगी, जो भारत का 1000वां वनडे मैच होगा. पर अब यह निश्चित हो गया है कि धवन, ऋतुराज और अय्यर की तिकड़ी सीरीज में नहीं खेल पाएगी. उन्हें एक हफ्ते लंबे पृथकवास में रहना होगा और फिर आरटी-पीसीआर की जांच में दो बार निगेटिव आना होगा.

Advertisement
Advertisement