scorecardresearch
 

KL Rahul Ind Vs Zim: पहले वनडे में कौन करेगा ओपनिंग? क्यों कप्तान केएल राहुल के लिए तैयारी का बेहतर मौका

भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार को पहला वनडे मैच खेलना है. टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथ में है, जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मैच में ओपनिंग कौन करेगा. भविष्य की तैयारियों को देखा जाए तो शिखर धवन के साथ केएल राहुल का ओपनिंग करना ही सबसे मुनासिब है.

Advertisement
X
KL Rahul (@BCCI)
KL Rahul (@BCCI)

टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया एक नए मिशन के लिए तैयार है. 18 अगस्त (गुरुवार) टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज कर रही है. कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में हो रही इस सीरीज़ पर हर किसी की नज़रें हैं, क्योंकि भविष्य की तैयारियों को देखते हुए यह मौका काफी अहम होने वाला है.  

इस सीरीज़ को लेकर एक बड़ा सवाल यह भी है कि उप-कप्तान शिखर धवन के साथ ओपनिंग कौन करेगा. क्योंकि जब केएल राहुल ब्रेक पर थे, उस वक्त तक शुभमन गिल ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला था. हाल ही में जब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ खत्म हुई, तब उसमें शुभमन और शिखर की जोड़ी ही ओपनिंग करने आई थी. 

लेकिन अब केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है, ऐसे में तय माना जा रहा है कि वही शिखर धवन के जोड़ीदार होंगे. हालांकि, केएल राहुल कप्तान हैं और इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच बने वीवीएस लक्ष्मण कुछ चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं जिसमें केएल राहुल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है.

क्यों केएल राहुल का ओपनिंग करना है ज़रूरी?

केएल राहुल आईपीएल 2022 के बाद से कोई भी मैच नहीं खेले हैं, क्योंकि वह चोट या कोरोना से जूझ रहे थे. केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में कप्तानी करनी थी, लेकिन उन्हें चोट लग गई और वह दौरे से बाहर हो गए. इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे से भी दूर रहे और जब वेस्टइंडीज़ टीम को रवाना होना था तब उन्हें कोरोना हो गया था.

ऐसे में केएल राहुल को रंग में वापस लौटने के लिए एक अच्छी प्रैक्टिस की ज़रूरत है. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ में अगर केएल राहुल ओपनिंग करने आते हैं, तो उनके पास लंबा वक्त रहेगा कि वह पारी को आगे बढ़ाएं और साथ ही साथ अपनी फॉर्म को पा लें. 

क्योंकि टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का फॉर्म में होना ज़रूरी है. जिम्बाब्वे दौरे के ठीक बाद एशिया कप शुरू होना है, जहां केएल राहुल ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ टी-20 मैचों में ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे होंगे. ऐसे में टीम इंडिया के मिशन एशिया कप के लिए केएल राहुल का रंग में आना ज़रूरी है. 

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

Advertisement
Advertisement