श्रीलंकाई दौरे पर भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को पल्लेकेल स्टेडियम में आयोजित दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. सीरीज का आखिरी मैच 7 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
भारत को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 25.4 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. स्मृति मंधान ने महज 83 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं, दूसरे ओपनर शेफाली वर्मा ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली. शेफाली ने 71 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 50 ओवरों में 173 रनों पर ही सिमट गई. श्रीलंका के तीन बैटर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. एमा कंचना ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रनों की पारी खेली. वहीं, नीलाक्षी डी सिल्वा ने 32 और कप्तान चमारी अटापट्टू ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट चटकाए. वहीं मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.
भारत ने इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. महिला वनडे विश्व कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम पहली बार वनडे सीरीज खेलने उतरी है. साथ ही दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम का यह पहला वनडे सीरीज है.