scorecardresearch
 

Virat Kohli Test Captaincy: 'कोहली को अपनी ईगो छोड़नी होगी, युवा कप्तान के अंडर खेलना होगा', विराट पर बोले कपिल देव

भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली की आलोचना हो रही है. वहीं, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने सपोर्ट किया है...

Advertisement
X
Kapil Dev and Virat Kohli (Getty)
Kapil Dev and Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी
  • कपिल देव ने कोहली के फैसले का सपोर्ट किया

भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली की आलोचना हो रही है, तो कुछ ऐसे भी लीजेंड्स हैं, जिन्होंने कोहली का सपोर्ट किया है. 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल विराट कोहली के फैसले से नाराज दिखे, तो वहीं उसी वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने सपोर्ट किया है. कपिल ने कहा कि कोहली को अंहकार छोड़ना होगा, हर कोई जूनियर की कप्तानी में खेला है.

Advertisement

कपिल देव ने मिड-डे से कहा कि मैं कोहली के फैसले का स्वागत करता हूं. टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही वह काफी मुश्किल समय से गुजर रहा था. हाल के दिनों में वे काफी तनाव और दबाव में नजर आ रहे हैं. ऐसे में दबाव से फ्री होकर खेलने के लिए कप्तानी छोड़ना ही ऑप्शन था, जो उन्होंने किया.

कोहली कप्तानी को एंजॉय नहीं कर रहे थे!

उन्होंने कहा कि कोहली एक परिपक्व व्यक्ति हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि यह महत्वपूर्ण फैसला लेने से पहले उन्होंने काफी विचार किया होगा. यह भी हो सकता है कि वे कप्तानी को एंजॉय नहीं कर पा रहे थे. हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए और शुभकामनाएं देनी चाहिए.

जूनियर के अंडर खेलने में कोहली को समस्या नहीं होगी

Advertisement

कपिल देव ने कहा कि जूनियर प्लेयर के अंडर में खेलने पर कोहली को कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सुनील गावस्कर भी मेरे अंडर खेले थे. मैं भी के. श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन के अंडर खेला था. मुझमें कोई अहंकार नहीं था. विराट भी ईगो को छोड़कर किसी यंग क्रिकेटर के अंडर खेलेंगे. यह उनके करियर और टीम इंडिया के लिए मददगार भी होगा. विराट नए कप्तान और नए खिलाड़ियों को गाइड कर सकते हैं. हम विराट जैसे बल्लेबाज को नहीं खो सकते, बिल्कुल नहीं.

 

Advertisement
Advertisement