scorecardresearch
 

टी-20 में ऑस्ट्रेलिया से अजेय टीम इंडिया, 2013 से लगातार 7वीं जीत

टीम इंडिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला गंवाया था.

Advertisement
X
कप्तान वॉर्नर को भुवनेश्वर ने लौटाया
कप्तान वॉर्नर को भुवनेश्वर ने लौटाया

Advertisement

भारत ने टीम-20 में भी शानदार आगाज किया है. विराट ब्रिगेड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट (डी/एल मेथड) हरा दिया. इसका साथ ही कंगारुओं पर भारत की जीत का सिलसिला जारी रहा. भारत की यह ऑस्ट्रेलिया पर 2013 से 7वीं जीत है. टीम इंडिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला गंवाया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार जीत

10 अक्टूबर 2013 ( राजकोट), भारत 6 विकेट से जीता

30 मार्च 2014 ( ढाका), भारत 73 रनों से जीता

26 जनवरी 2016 ( एडिलेड), भारत 37 रनों से जीता

29 जनवरी 2016 ( मेलबर्न), भारत 27 रनों से जीता

31 जनवरी 2016 ( सिडनी), भारत 7 विकेट से जीता

27 मार्च 2016 ( मोहाली), भारत 6 विकेट से जीता

Advertisement

7 अक्टूबर 2017 (रांची), भारत 9 विकेट से जीता

FACTS

-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में विराट कोहली का बल्ला लगातार चल रहा है. पिछले पांच वनडे में वे चार बार नॉट आउट रहे हैं. उन्होंने 90*, 59*, 50, 82* और 22* रनों की पारियां खेलीं.

-भारत की यह लगातार 7 जीत टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम के खिलाफ जीत का सबसे लंबा क्रम है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया का यह किसी भी टीम के खिलाफ हार का लंबा क्रम है.

Advertisement
Advertisement