scorecardresearch
 

भारत ए ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ए को चार विकेट से हराया

गुरकीरत सिंह मान (नाबाद 87) के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ए ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया-ए को चार विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
गुरकीरत सिंह मान (फाइल फोटो)
गुरकीरत सिंह मान (फाइल फोटो)

गुरकीरत सिंह मान (नाबाद 87) के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ए ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया-ए को चार विकेट से हरा दिया.

Advertisement

मान बने जीत के हीरो
ऑस्ट्रेलिया ए द्वारा दिए गए 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए ने एक समय 142 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन मान ने 85 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी. मान ने संजू सैमसन (नाबाद 24) के साथ सातवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. सैमसन के अलावा भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने 32, कप्तान उन्मुक्त चंद ने 24, केदार जाधव ने 29 और अक्षर पटेल ने 16 रन बनाए.

कंगारुओं ने बनाया था सम्मानजनक स्कोर
भारत ने यह मैच 43.3 ओवरों में छह विकेट गंवाकर जीत लिया. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 226 रन बनाए. कंगारू कप्तान उस्मान ख्वाजा ने सबसे अधिक 76 रन बनाए, इसके अलावा जोए बर्न्‍स ने 41 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से कर्ण शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि मान और पटेल ने दो-दो विकेट लिए.

Advertisement

-इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement