scorecardresearch
 

मयंक अग्रवाल और उन्मुक्त चंद की जबरदस्त बैटिंग की बदौलत जीती इंडिया ए

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (130) और उन्मुक्त चंद (90) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ए ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए को आठ विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
मयंक अग्रवाल (फाइल फोटो)
मयंक अग्रवाल (फाइल फोटो)

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (130) और उन्मुक्त चंद (90) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ए ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए को आठ विकेट से हरा दिया.

Advertisement

बोनस अंक के साथ जीता
भारत ने इस मैच से बोनस अंक भी हासिल किया. अग्रवाल को शानदार शतक जमाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले अपने पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया-ए के हाथों हार मिली थी. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डे कॉक के शानदार 108 रनों और डेन विलास के 50 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 244 रन बनाए.

कॉक का शतक बेकार
कॉक ने 124 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का लगाया जबकि विलास ने 50 गेंदों की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. इसके अलावा ओफ्ली रामेला ने भी 26 रनों का योगदान दिया. भारत ए की ओर से ऋषि धवन ने चार विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा को दो विकेट मिले. इसके अलावा धवल कुलकर्णी, कर्ण शर्मा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया.

Advertisement

जमकर खेले उन्मुक्त और मयंक
जवाब में खेलने उतरे भारत ने 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37.4 ओवरों में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. अग्रवाल और कप्तान उन्मुक्त ने पहले विकेट के लिए 34.4 ओवरों में 219 रन जोड़े. अग्रवाल ने 122 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्के की मदद से 130 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि कप्तान उन्मुक्त ने 94 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े. मनीष पांडेय नौ और करुण नायर चार रनों पर नाबाद लौटे.

- इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement