scorecardresearch
 

India A squad for Australia Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की ए टीम का ऐलान, ईशान किशन की वापसी, श्रेयस अय्यर बाहर

India A squad for Australia Series: भारतीय बोर्ड ने स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और अभिषेक पोरेल को जगह दी है. जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखा गया है. घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी है. इनमें देवदत्त पडिक्कल, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियन शामिल हैं.

Advertisement
X
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर.
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर.

India A squad for Australia Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए भारत की ए टीम का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज इसी महीने के आखिर में शुरू होगी. भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी है.

Advertisement

बता दें कि भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 7 नवंबर से मेलबर्न में होगा.

ईशान किशन को टीम में मौका मिला

इसके बाद यही भारत की ए टीम सीनियर टीम इंडिया के साथ एक वॉर्मअप मैच भी खेलेगी. यह मैच 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट से ठीक पहले होगा. इस सीरीज के लिए भारत की ए टीम का उपकप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया है.

भारतीय बोर्ड ने स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और अभिषेक पोरेल को जगह दी है. जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखा गया है.

दमदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स भी शामिल

ईशान ने पिछले कुछ महीनों में रेड बॉल क्रिकेट में 3 शतक लगाए थे. वे दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे से आने के बाद से बीसीसीआई की नाराजगी झेल रहे थे. उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया. मगर अब घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाते हुए वो धीरे-धीरे सीनियर टीम में जगह बनाने की ओर हैं.

Advertisement

ईशान के अलावा भी घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी है. इनमें देवदत्त पडिक्कल, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियन शामिल हैं. नीतीश कुमार रेड्डी को भी एंट्री मिली है. उन्हें हार्दिक पंड्या का उत्तराधिकारी माना जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, यश दयाल, मानव सुथार और तनुष कोटियन.

Live TV

Advertisement
Advertisement