ऑफ स्पिनर बाबा अपराजित ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ए सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट की शतकीय पारी की बदौलत भारत ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रहा.
बैनक्राफ्ट ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक पर 150 रन की जोरदार पारी खेली. उन्होंने इस बीच सलामी बल्लेबाज और कप्तान उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 111 रन और कैलम फर्गुसन के साथ चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की. इससे ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 329 रन बनाकर कुल 194 रन की बढ़त हासिल कर ली.
टेस्ट कप्तान विराट कोहली और सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी के बावजूद भारत ए 135 रन पर आउट हो गया था. अपराजित कल बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन गुरुवार को उन्होंने प्रज्ञान ओझा के साथ दूसरे स्पिनर की भूमिका अच्छी तरह से निभाई और 74 रन देकर पांच विकेट लिए हैं.
ओझा ने 99 रन के एवज में तीन विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह बिना किसी नुकसान के 43 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले घंटे में टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. ओझा ने ख्वाजा को एलबीडबल्यू करके यह साझेदारी तोड़ी.
भारतीय गेंदबाज हालांकि दबाव बनाने में नाकाम रहे. फर्गुसन ने बैनक्राफ्ट का अच्छा साथ दिया और शतकीय साझेदारी निभाई. बाईस वर्षीय बैनक्राफ्ट ने प्रथम श्रेणी मैचों में अपना चौथा शतक पूरा किया. भारतीय कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने ओझा के अलावा दो अन्य स्पिनरों अपराजित और श्रेयस गोपाल का इस्तेमाल किया. गोपाल ने फर्गुसन को आउट करके भारत को कुछ राहत दिलाई. इसके बाद अपराजित ने अपनी बलखाती गेंदों का कमाल दिखाया. उन्होंने मार्कस स्टोनिस को स्टंप आउट करवाने के बाद मैथ्यू वेड की गिल्लियां बिखेरी.
इनपुट भाषा