भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ पहला चार दिवसीय टेस्ट मैच चौथे दिन शनिवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ. भारत-ए से चौथी पारी में मिले 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 161 रन बना लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए दूसरी पारी में कैमरन बैंक्रॉफ्ट (51) और ट्रेविस हेड (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि निक मैडिंसन 37 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. भारत-ए के लिए दूसरी पारी में अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए. पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले प्रज्ञान ओझा को एक विकेट मिला.
इससे पहले भारत-ए ने तीन विकेट पर 121 के स्कोर से आगे खेलते हुए तीसरे दिन नॉटआउट लौटे करुण नायर (23) और श्रेयष अय्यर (33) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 52 रनों की साझेदारी की बदौलत आठ विकेट पर 206 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी.
कप्तान चेतेश्वर पुजारा (42) दूसरी पारी में भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे. अभिनव मुकुंद ने भी 40 रनों की अहम पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए दूसरी पारी में गुरिंदर संधू, स्टीव ओ कीफ और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट चटकाए.
भारत-ए ने पहली पारी में लोकेश राहुल (96), पुजारा (55) और विजय शंकर (51) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 306 रन बनाए थे. स्टीव ओ कीफ ने पहली पारी में भारत के छह बल्लेबाजों को चलता किया था.
जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए की पारी प्रज्ञान ओझा (5/85) की धारदार गेंदबाजी के आगे पीटर हैंड्सकॉम्ब (91) और स्टोइनिस (77) की बेहतरीन पारियों के बावजूद 268 रन ही बना सकी. अब दोनों टीमें 29 जुलाई से इसी मैदान पर दूसरा चार दिवसीय मैच खेलने उतरेंगी. इस मैच में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली भी हिस्सा लेंगे.