scorecardresearch
 

अभ्यास मैच: ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत, 5 विकेट खोकर बनाए 320 रन

भारत दौरे पर 4 टेस्ट की सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का दौरा शुरू हो चुका है. शुक्रवार को मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में इंडिया ए टीम के खिलाफ अभ्यास मैच शुरू हो गया है.

Advertisement
X
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया

Advertisement

अभ्यास मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 320 रन बनाकर 5 विकेट खो दिये हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन मार्श 104 और स्टीव स्मिथ 107 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए. भारत की ओर से नवदीप सैनी ने दो और कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक विकेट झटका.

इससे पहले तीन दिवसीय इस अभ्यास मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में इंडिया ए ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे डेविड वार्नर 25 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें नवदीप सैनी ने आउट किया. मैट रेनशॉ 11 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें भी सैनी ने आउट किया.

अंतिम 11 में जगह बनाने का मौका
अगर हार्दिक पांड्या और चाइनामैन कुलदीप यादव अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं, तो पुणे में 23 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है. अभ्यास मैच में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने मैच शुरू होने से पहले कहा था कि युवाओं के लिए यह खुद को साबित करने का मौका है और इस मौके को सभी को भुनाना चाहिए.

अभ्यास मैच में दोनों टीमें इस प्रकार है...

Advertisement

भारत 'ए': हार्दिक पांड्या (कप्तान), अखिल हर्वेडकर, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बवाने, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गोथम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह, बाबा इंद्रजीत.

ऑस्‍ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ : कप्तान :, डेविड वार्नर , अशोक अगार, जैकसन बर्ड, पीटर हैंडस्कांब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीफन ओकीफे, मैथ्यू रेनशा, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड.

Advertisement
Advertisement