scorecardresearch
 

Ind A Vs Ban A: भारत के आगे बेबस दिखी बांग्लादेश की बल्लेबाजी, 112 पर ही ऑलआउट

भारत-ए और बांग्लादेश-ए के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. पहले दिन भारत ने बांग्लादेश को 112 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है. टीम इंडिया के लिए सौरभ कुमार खूब चमके और उन्होंने चार विकेट लिए.

Advertisement
X
सौरभ कुमार ने लहराया परचम
सौरभ कुमार ने लहराया परचम

भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीनियर टीम के बांग्लादेश पहुंचने से पहले भारत-ए और बांग्लादेश-ए के बीच अनौपचारिक टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में खेलने पहुंची टीम इंडिया ने पहले ही दिन कमाल कर दिया और बांग्लादेश की टीम को 112 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया. 

मंगलवार से ही शुरू हुए इस मैच में इंडिया-ए ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया को विकेट मिलना शुरू हुए और यह सिलसिला लगातार आगे बढ़ता रहा. देखते ही देखते 45 ओवर के भीतर बांग्लादेश-ए की टीम 112 पर ऑलआउट हो गई.

Advertisement

क्लिक करें: बंदे में है दम! ऋतुराज, राहुल और रियान का धमाल, बनेंगे सीनियर्स के लिए खतरा?

भारत-ए की ओर से इस मैच में सौरभ कुमार ने चार विकेट लिए, उन्होंने अपने स्पेल में 8 ओवर फेंके जिसमें सिर्फ 23 रन देकर यह विकेट झटके. सौरभ के अलावा नवदीप सैनी को भी 10 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट मिले. इनके अलावा मुकेश कुमार को 2, अतित सेठ को 1 विकेट मिला.

बांग्लादेश-ए की ओर से मुसद्दिक हुसैन ने 63 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, इसी पारी के दमपर बांग्लादेश 112 के स्कोर तक भी पहुंच पाया वरना उसके लिए यह स्कोर भी मुश्किल लग रहा था. बांग्लादेश की आधी टीम को 26 के स्कोर पर ही आउट हो गई थी, बाद में मुसद्दिक ने एक छोर संभाले रखा. 

भारत-ए को बांग्लादेश-ए के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद 4 दिसंबर से टीम इंडिया का बांग्लादेश दौर शुरू होगा, जहां 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों का चयन किया गया है और रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस मिशन पर आगे बढ़ेगी. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement