scorecardresearch
 

Duleep Trophy 2024 final: प्रसिद्ध कृष्णा का चला जादू... 9 ओवर में पलटा मैच, इंडिया-ए ने जीता दलीप ट्रॉफी खिताब

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया-ए टीम ने धमाल मचाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की अहम भूमिका रही है. दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन के आखिरी मैच में इंडिया-ए ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी को 132 रन से हराया.

Advertisement
X
इंडिया-ए टीम ने जीता दलीप ट्रॉफी 2024 खिताब. (@BCCI)
इंडिया-ए टीम ने जीता दलीप ट्रॉफी 2024 खिताब. (@BCCI)

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया-ए टीम ने धमाल मचाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की अहम भूमिका रही है. दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन के आखिरी मैच में इंडिया-ए ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी को 132 रन से हराया.

Advertisement

मैच में जीत के लिए इंडिया-सी को 350 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में टीम की हालत खराब हो गई और वो इसे ड्रॉ कराने के लिए जाने लगी. जबकि इंडिया-ए को जीत के लिए आखिरी 9 ओवर में 4 विकेट की जरूरत थी.

कृष्णा ने जादू चलाया और 3 विकेट झटके

ऐसे में कृष्णा ने अपना जादू चलाया और 3 विकेट लेकर इंडिया-सी को 217 रनों पर ढेर कर दिया.  इंडिया-सी टीम की आखिरी उम्मीद साई सुदर्शन थे. मगर वो भी कृष्णा का शिकार हो गए. सुदर्शन 111 रन बनाकर आउट हुए.

हालांकि इंडिया-सी टीम में कप्तान ऋतुराज के अलावा ईशान किशन और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज भी थे, लेकिन सभी नाकाम रहे. इंडिया सी को सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत थी और टीम उसके करीब भी थी लेकिन प्रसिद्ध ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया.

Advertisement

इस तरह इंडिया-ए ने जीता खिताब

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-ए टीम ने 297 रन बनाए थे. इस दौरान शाश्वत रावत ने 124 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि विजयकुमार वैशाक ने 4 विकेट लिए. इसके बाद आवेश खान और आकिब खान ने 3-3 विकेट लेकर इंडिया-सी टीम को 234 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह पहली पारी में इंडिया-ए को 63 रनों की लीड मिली.

दूसरी पारी में इंडिया-ए टीम ने 8 विकेट पर 286 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और 350 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में इंडिया-सी टीम 217 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. दूसरी पारी में तनुष कोटियन और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके.

Live TV

Advertisement
Advertisement