scorecardresearch
 

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव का कमाल... हैट्रिक लेकर न्यूजीलैंड-ए की तोड़ी कमर

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ शानदार बॉलिंग करते हुए हैट्रिक ली. कुलदीप वनडे इंटरनेशनल में दो बार हैट्रिक ले चुके हैं. कुलदीप को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया है. 27 साल के कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी मैच जिम्बाब्वे दौरे पर खेला था. 

Advertisement
X
कुलदीप यादव (File photo)
कुलदीप यादव (File photo)

न्यूजीलैंड-ए और इंडिया-ए के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला है. कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली है. कुलदीप के कमाल के खेल की बदौलत भारत-ए ने किवी टीम को महज 219 रनों पर समेट दिया. गौरतलब है कि कुलदीप को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया है, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

Advertisement

कुलदीप ने ऐसे ली हैट्रिक

कुलदीप ने पारी के 47वें ओवर में हैट्रिक ली. सबसे पहले उन्होंने चौथी बॉल पर लोगान वैन बीक को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली बॉल पर कुलदीप ने जो वॉकर को भी चलता किया. वॉकर का कैच कप्तान संजू सैमसन ने लपका. आखिरी बॉल पर कुलदीप ने जैकब डफी को एलबीडब्ल्यू कर हैट्रिक पूरी की. कुलदीप ने 10 ओवरों में 51 रन देकर चार विकेट चटकाए.

कार्टर-रवींद्र ने जड़े अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी किवी टीम की शुरुआत खराब रही थी और उसने 32 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया था. बाद में रचिन रवींद्र और जो कार्टर ने शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर बनाने में काफी मदद की. रवींद्र ने 65 बॉल का सामना करते हुए 61 रन बनाए, जिसमें नौ चौके शामिल थे.

Advertisement

वहीं जो कार्टर ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. भारत-ए की ओर से कुलदीप यादव के अलावा ऋषि धवन और राहुल चाहर ने शानदार खेल दिखाते हुए दो-दो विकेट चटकाए. बाद में भारतीय टीम चार विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही

नहीं मिल रहे ज्यादा मौके

2019 के वनडे विश्व कप के दौरान कुलदीप यादव सफेद गेंद क्रिकेट में प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में से एक थे. साथ ही, वह उस दौर में वह टेस्ट क्रिकेट में भी उभरते हुए गेंदबाजों में शामिल रहे. लेकिन उस विश्व कप के बाद उनका करियर ग्राफ काफी नीचे आ चुका है. अब तो उन्हें मौके भी नहीं मिल रहे हैं,. 2019 विश्व कप के बाद से उन्होंने भारत के लिए 18 वनडे, 7 टी20 और एक टेस्ट मैच में भाग लिया है.

कुलदीप का इंटरनेशन रिकॉर्ड

कानपुर के रहने वाल कुलदीप यादव ने भारत के लिए सात टेस्ट, 69 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 182 विकेट चटकाए हैं. 27 साल के कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी मैच जिम्बाब्वे दौरे पर खेला था. कुलदीप वनडे इंटरनेशनल में दो बार हैट्रिक ले चुके हैं. साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में कुलदीप ने हैट्रिक लिया था. इसके बाद 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी यह उपलब्धि हासिल कर ली.

Advertisement

कलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंद से शानदार खेल दिखाया था. इस दौरन कुलदीप ने 14 मैचों अबतक 8 मैचों में 19.95 के एवरेज से 21 विकेट हासिल किए थे. कुलदीप आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता  नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे, जहां उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था.


 

Advertisement
Advertisement