पालम एयरफोर्स स्पोर्ट्स ग्राउंड पर टी20 अभ्यास मैच के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारत दौरा शुरू हो चुका है. भारत ‘ए’ के खिलाफ इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए.
अफ्रीकी पारी में जे. पी. डुमिनी आतिशी बल्लेबाजी की. उन्होंने 6 छक्के और दो चौके की मदद से केवल 32 गेंदों पर 68 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. इसके अलावा कप्तान 27 गेंदों पर सात चौके की मदद से तेज 42 रन जोड़े. कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके वनडे टीम के कप्तान ए बी डिविलियर्स ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार 37 रन जोड़े. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े.
9.75 रन प्रति ओवर की दर से रन बना रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों के आगे भारत ‘ए’ के गेंदबाजों ने औसत प्रदर्शन किया. अरुणीत सिंह ने जहां अपने चार ओवरों में 49 रन लुटाए वहीं धवन ने तीन ओवरों में 33 जबकि नेगी ने तीन ओवरों में 26 और चाहल ने चार ओवरों में 31 रन दिए. भारत ‘ए’ के सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे जिन्होंने अपने चार ओवरों में 26 रन बनने दिए और डिविलियर्स का विकेट लिया. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी डेविड मिलर का विकेट लिया और अपने दो ओवरों में 16 रन दिए.
भारत के 72 दिनों के दौरे में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपना पहला आधिकारिक टी20 मैच हिमाचल के धर्मशाला में 2 अक्टूबर को खेलेगी.
टीमें:
दक्षिण अफ्रीका: फाफ दू प्लेसिस (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्वींटन डे कॉक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, फरहान बेहरादीन, खाया जोंडो, मर्चेट डे लांग, केल एबॉट, कागीसो एबॉट, क्रिस मोरिस, एडी लिए और इमरान ताहिर.
भारत ‘ए’: मयंक अग्रवाल, मनन वोहरा, मनीष पांडेय, मंदीप सिंह (कप्तान), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषि धवन, अनुरीत सिंह, यजुवेंद्र चहल, पवन नेगी और कुलदीप यादव.