ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरू हो रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तीन में स्थान बनाने में कामयाब हो सकती है. भारतीय टीम अभी टेस्ट रैंकिंग में छठे पायदान पर है. टीम अगर ऑस्ट्रेलिया से श्रृंखला 4-0 से जीतती है तो वह 107 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 117 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. साथ ही भारत अगर 3-1 से श्रृंखला जीतता है तो वह चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा. श्रृंखला अगर 2-2 से बराबर रहता है तो भी भारतीय टीम को तीन अंकों का फायदा होगा दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंकों का नुकसान उठाना पड़ेगा. गौरतलब है कि फिलहाल दक्षिण अफ्रीका 124 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है.
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अगर 4-0 से जीत हासिल करता है तो वह दक्षिण अफ्रीका से बस चार अंक पीछे रह जाएगा, जबकि भारत फिसलकर सातवें पायदान पर पहुंच जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की 3-1 की जीत उसे दक्षिण अफ्रीका से छह अंक पीछे रखेगी. इस बीच नई आईसीसी रैंकिंग रविवार को जारी की गई. इसके अनुसार टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में चेतेश्वर पुजारा (17वां स्थान) सबसे शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके बाद विराट कोहली 27वें तथा महेंद्र सिंह धोनी 30वें पायदान पर मौजूद हैं.
टेस्ट गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन 710 अंकों के साथ 12वें पायदान पर हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन (907) शीर्ष पर है. हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अश्विन दूसरे पायदान पर हैं. वह शीर्ष पर मौजूद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (398) से 41 अंक पीछे हैं.
IANS से इनपुट