India-Pakistan in T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार का दिन पाकिस्तान टीम के लिए बेहद खास है. इसी दिन उसका और भारतीय टीम का मैच होना है. इन दोनों मैचों में ही तय हो जाएगा कि पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार रहेगी या नहीं.
दरअसल, भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें सुपर-12 के ग्रुप-2 में हैं. रविवार को पहले पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड से पर्थ में होना है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से होगा. इसके बाद इसी मैदान पर शाम 4.30 बजे से टीम इंडिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी.
भारतीय टीम के जीत की दुआ कर रहा होगा पाकिस्तान
अब तक इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. मगर पाकिस्तान टीम ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं. पहले उसे टीम इंडिया ने हराया. उसके बाद जिम्बाब्वे से हार झेलनी पड़ी. अब यदि पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है, तो उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. साथ ही दुआ करनी होगी कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे.
पाकिस्तान हारा तो कल ही हो जाएगा बाहर
इस समीकरण के लिहाज से रविवार को होने वाले दोनों मैच पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है. पहले तो उसे अपना मैच नीदरलैंड से जीतना होगा. इसके तुरंत बाद होने वाले वाले मुकाबले में दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हरा दे. यदि यह दोनों ही नतीजे इसी तरह उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, तो पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर बंधना लगभग तय हो जाएगा. यदि पाकिस्तान टीम अपना मैच हारी, तो उसे बाहर होने से कोई नहीं बचा सकेगा.
पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का समीकरण