टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 03 अगस्त (गुरुवार) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह पूरे 20 ओवर्स खेलने के बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच पाया. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा.
अब पहले टी20 मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया पर आईसीसी ने भी एक्शन लिया है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया है. यही नहीं आईसीसी ने पहला टी20 मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम को भी नहीं बख्शा. मेजबान वेस्टइंडीज पर तो स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 10 फीसदी फाइन लगाया गया है.
India and West Indies have pleaded guilty and accepted the proposed sanctions 👇
— ICC (@ICC) August 4, 2023
गौरतलब है कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर प्रति ओवर की दर से मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. भारत ने निर्धारित समय में एक और वेस्टइंडीज ने दो ओवर कम फेंके, जिसके कारण दोनों टीमों को ये सजा हुई.
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल और भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या दोनों ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है, जिसका अर्थ ये रहा कि अतिरिक्त सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी. ऑन-फील्ड अंपायर्स ग्रेगरी ब्रैथवेट और पैट्रिक गुस्टर्ड, तीसरे अंपायर निगेल डुगुइड एवं चौथे अंपायर लेस्ली रीफर ने दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट के आरोप लगाए थे.
कोहली-रोहित के बगैर मुश्किल है टीम इंडिया की डगर, पहले टी20 मैच ने दिए संकेत
पहले टी20 मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 149 रन बनाए थे. कप्तान रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने अपनी टीम के लिए उपयोगी पारियां खेलीं. पॉवेल ने तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से 32 गेंदों पर 48 रन बनाए, वहीं पूरन ने 41 रनों की पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए.
जवाब में टीम इंडिया की पारी 20 ओवरों में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो डेब्यू मुकाूबला खेल रहे तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे. रोमारियो शेफर्ड, ओबेड मैकॉय और जेसन होल्डर ने मेजबान टीम के लिए दो-दो विकेट लिए.